'मैने अरशद को जो न्योता...', देश भक्ति पर उठे सवाल, तो दुखी हुए नीरज चोपड़ा, जानें क्या कुछ कहा

Neeraj Chopra Trolled For Inviting Arshad Nadeem: नीरज चोपड़ा को पाकिस्तानी भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिए न्योता दिए जाने पर ट्रोल किया जा रहा है. जिसपर अब उन्होंने अपना जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra Trolled For Inviting Arshad Nadeem: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान के भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम को नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने का न्योता देने पर उन्हें निशाना बनाने वालों को शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को न्योता था जो पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा गया था. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण और पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले चोपड़ा ने कहा कि वह यह देखकर दुखी है कि उनकी ईमानदारी पर सवाल उठाये जा रहे हैं और उनके परिवार को भी अपशब्द कहे जा रहे हैं.

चोपड़ा ने नदीम को 24 मई को बेंगलुरू में होने वाले पहले नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिये बुलाया था. नदीम ने पेरिस ओलंपिक में चोपड़ा को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. नदीम ने मसरूफियत का हवाला देकर न्योता ठुकरा दिया था.

चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट करते हुए लिखा है, 'नीरज चोपड़ा क्लासिक में भाग लेने के लिये अरशद नदीम को मेरे निमंत्रण पर काफी बातें हो रही है और ज्यादातर घृणा और अपमानजनक है. उन्होंने मेरे परिवार को भी नहीं छोड़ा.'

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'मैं आम तौर पर ज्यादा बोलता नहीं हूं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि मैं गलत के खिलाफ नहीं बोलूंगा. वह भी तब जब हमारे देश के लिये मेरे प्यार पर सवाल उठाये जा रहे हैं और मेरे परिवार के सम्मान का सवाल है.'

Advertisement

चोपड़ा ने कहा कि निमंत्रण पहलगाम पर आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को भेजा गया. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जिसमें अधिकांश पर्यटक थे.

Advertisement

चोपड़ा ने कहा, 'मैने अरशद को जो न्योता भेजा, वह एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी को था. इससे ज्यादा या कम कुछ नहीं. नीरज चोपड़ा क्लासिक का मकसद भारत से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सामने लाना और हमारे देश में विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन करना है.'

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'सभी खिलाड़ियों को पहलगाम में आतंकवादी हमले से दो दिन पहले सोमवार को न्योते भेजे गए.' उन्होंने लिखा कि पिछले दो दिन में जो कुछ हुआ, उसके बाद नदीम के खेलने का सवाल ही नहीं था.

उन्होंने लिखा, 'पिछले 48 घंटे में जो हुआ, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद के खेलने का सवाल ही नहीं था. मेरे देश और उसके हित हमेशा सर्वोपरि है. मेरी संवेदनायें और प्रार्थनायें उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपनों को खोया है. पूरे देश के साथ मैं भी दुखी और खफा हूं.'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि हमारे देश का जवाब एक राष्ट्र के रूप में हमारी शक्ति दिखा देगा और इंसाफ होगा.' सेना से जुड़े चोपड़ा ने कहा, 'मैं इतने साल से गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मेरी ईमानदारी पर सवाल उठने से मैं दुखी हूं. मुझे दुख है कि मुझे उन लोगों के सामने सफाई देनी पड़ रही है जो मुझे और मेरे परिवार को अकारण निशाना बना रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम सीधे सादे लोग हैं. हमें और कुछ मत बनाइये. मेरे बारे में मीडिया में मनगढंत बातें कही जा रही हैं. सिर्फ इसलिये कि मैं बोलता नहीं हूं, इसके यह मायने नहीं है कि यह सच है.'

चोपड़ा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद नदीम को अपना ही बच्चा बताने वाली उनकी मां के बयान को लेकर कैसे लोगों के मत बदल गए.

उन्होंने कहा, 'मुझे समझ में नहीं आ रहा कि लोगों के सुर कैसे बदल जाते हैं. जब मेरी सीधी सादी मां ने एक साल पहले एक मासूम सा बयान दिया तो हर जगह तारीफ हो रही थी. आज लोग उसी बयान को लेकर उन्हें निशाना बना रहे हैं.' उन्होंने लिखा, 'मैं और भी मेहनत करूंगा ताकि दुनिया भारत को याद रखे और इसे सम्मान के भाव से देखे.'

यह भी पढ़ें- ISL Final: मोहन बागान vs बेंगलुरू एफसी, कब और कहां देख पाएंगे ब्लॉकबस्टर मुकाबला, ऐसा है दोनों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर क्यों आमाने-सामने हुए Sharad Pawar - Devendra Fadnavis
Topics mentioned in this article