फोटोशूट के लिए पहली बार आमने-सामने आए ऋषभ पंत और नीरज चोपड़ा, मस्ती में डूबे दोनों खिलाड़ी

24 वर्षीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ऋषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नीरज चोपड़ा और ऋषभ पंत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पहली बार आमने-सामने आए ऋषभ पंत और नीरज चोपड़ा
  • दोनों खिलाड़ियों ने जमकर की मस्ती
  • जेवलिन में गोल्ड हासिल कर चूके हैं नीरज चोपड़ा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश के लिए इन दिनों क्रिकेट में जमकर धमाल मचा रहे उत्तराखंड के 24 वर्षीय युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और भारत को साल 2021 में एक मात्र गोल्ड मेडल दिलाने वाले 24 वर्षीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने आपस में खुब मस्ती की. इस खुशनुमे पल की एक तस्वीर जेवलिन थ्रोअर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी एक साथ हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

नीरज चोपड़ा ने इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'जब आपके जैसा  दोस्त हो तो कैमरे के सामने भी सबकुछ आसान हो जाता है. पंत के साथ खुब मजे किए.' वहीं चोपड़ा के इस तस्वीर पर पंत ने भी कमेंट करते हुए अपना विचार साझा किया है. पंत ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपको पहले से ही सबकुछ पता है. ट्रेनिंग के लिए गुड लक. आशा है जल्द मुलाकात होगी.'

Advertisement

IND vs WI T20I Series: धुरंधरों से सजी कैरेबियाई टीम का हुआ ऐलान, अब शुरू होगा 'खेला'

बता दें नीरज चोपड़ा को हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस दौरान देश की मौजूदा सरकार ने उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा. वहीं भारतीय 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अफ्रीकी दौरे के बाद वेस्टइंडीज के साथ खेले जानें वाले क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे श्रृंखला से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आगामी छह फरवरी को खेला जाएगा. इसके पश्चात् इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला नौ एवं तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Bihar में युवा आयोग के गठन का फैसला, देखिए बिहार के लोगों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article