NED vs RSA: दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड ने किया इतना बुरा हाल, तो सोशल मीडिया पर आई फनी मीम की बाढ़

Netherlands vs South Africa: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2023) में अभी तक हुए कई घटनाक्रम बहुत ही हैरानी भरा रहा है. और कुछ ऐसा ही नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Netherlands vs South Africa:
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2023) में अभी तक हुए कई घटनाक्रम बहुत ही हैरानी भरा रहा है. मसलन न्यूयार्क की पिच, टूर्नामेंट की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका का सिर्फ 77 रन पर ढेर हो जाना. क्रिकेट के नवजात अमेरिका का पाकिस्तान को पीट देना. और शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स (Netherlands vs South Africa) के बीच खेले गए मुकाबले में 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दक्षिण अफ्रीका का 4 विकेट सिर्फ 12 रन पर गंवा देना. निश्चित तौर पर ऐसी तस्वीर की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी कि नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का हाल कुछ ऐसे होगा. और जब हाल हुआ, तो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा मजाकिया मीम्स की बाढ़ आ गई. आप इन्हें देखिए और इनका लुत्फ उठाइये.

चार विकेट गिरते ही तस्वीर में गैंग्स ऑफ वसेपुर की इंट्री हो गई.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैं टेंबा बवुमा. निश्चित तौर पर उनका हाल कुछ ऐसा ही हुआ होगा

देखिए, फैंस की सोच ऐसी भी है

इस मीम्स के भी दर्शन हो ही जाते हैं. यह दक्षिण अफ्रीकियों को मैसेज दे रहा है

Advertisement

आप यह भी देखें. मजा लें...जीवन में हसंते रहिए आप

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article