साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है. एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं. सोमवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की थी कि रोहित शर्मा मुंबई में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे सीरीज के समय तक ठीक हो जाने चाहिए और टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ जाएगें. रोहित को अब वनडे फॉर्मेट में अब फुल टाइम कमान मिल चुकी है. हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था.
सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में करीब एक महीने का समय लगेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरू हो रही है. दूसरा वनडे 21 जनवरी को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को पहले टेस्ट से होगी.
मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना
.