साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे विराट कोहली : सूत्र

रोहित शर्मा चोट के चलते पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. विराट का कहना है कि वे निजी कारणों के चलते सीरीज से अपना नाम वापस ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अभी हाल ही में उनको वनडे कप्तानी से हटाया गया था
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है.  एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं. सोमवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की थी कि रोहित शर्मा मुंबई में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे सीरीज के समय तक ठीक हो जाने चाहिए और टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ जाएगें.  रोहित को अब वनडे फॉर्मेट में अब फुल टाइम कमान मिल चुकी है. हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में करीब एक महीने का समय लगेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरू हो रही है. दूसरा वनडे 21 जनवरी को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं. दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को पहले टेस्ट से होगी. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

. ​

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan Train Rescue Operation का पहला वीडियो | Breaking News
Topics mentioned in this article