'उसके अंदर जिगरा है...', सचिन, द्रविड़ और कोहली के बाद अब यह खिलाड़ी होगा भारत का अगला महान क्रिकेटर, नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी

Navjot Singh Sidhu Predicted the future superstar: भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है, जो भविष्य में भारतीय क्रिकेट का महान खिलाड़ी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navjot Singh Sidhu reacted on future superstar of India

Navjot Singh Sidhu Predicted the future superstar of Indian Cricket : विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि उनके बाद कौन होगा जो भारतीय क्रिकेट के महान विरासत को आगे ले जाएगा. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने उस खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की है. नवजोत सिंह सिद्धू ने उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की है जो अब विराट कोहली के बाद आगे की जिम्मेदारी संभालेगा और महान भारतीय क्रिकेटर बनेगा. पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिद्धू ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अपनी राय दी. नवजोत सिंह सिद्धू ने माना है कि "जिस तरह से सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के महान विरासत को संभाला उसी तरह से अब  दूसरे भारतीय खिलाड़ी को महान विरासत को आगे बढ़ाना है. मेरे नजर में यशस्वी जायसवाल के पास वह हुनर है."

नवजोत सिद्धू ने कहा, "देखिए लाल गेंद क्रिकेट बिल्कुल अलग क्रिकेट होती है. लाल गेंद क्रिकेट में खुद को संभाले रखना काफी मुश्किल होता है. देखिए आज टेस्ट क्रिकेट में इस समय एक ही बंदा है जो स्थापित है, जायसवाल ..गुरु, उसके अंदर जिगरा है गुरु,,उसका 50 का औसत है. उसने जिस तरह से स्टार्क को बोला- यह दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट के नौजवानों का DNA बदल गया है गुरु.. "

पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा, "निर्भय है वह, उसे डर नहीं ..उसका जो माइंड सेट है वह मुझे विराट कोहली की याद दिलाता है, उसके अंदर भी कोहली बनने की क्षमता है. कोहली का माइंड सेट क्या था. वह एटीट्यूड  ही तो था. वहीं बात मुझे जायसवाल में नजर आती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कोहली के बाद अगर कोई उनकी जगह भारतीय क्रिकेट में भर सकता है तो वह है यशस्वी जायसवाल."

Advertisement

नवजोत सिद्धू ने आगे ये भी कहा कि आने वाले समय में कई खिलाड़ी हैं जो विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने में सफल रहेंगे. पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रियांश आर्य को भविष्य का सितारा भी करार दिया है..

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pak Conflict: Operation Sindoor से कितनी मची पाक में तबाही? | X- RAY Report With Manogya Loiwal