Navjot Singh Sidhu Predict IPL 2025 Winner: सूसूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रन की पारी और नमन धीर की आखिरी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बना ली. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली के साथ दोतरफा मुकाबले में मुंबई ने 5 विकेट पर 180 रन बनाए और फिर वानखेड़े स्टेडियम में विपक्षी टीम को 121 रन पर ढे़र कर दिया. इसी के साथ आईपीएल 2025 में अब वो चार टीमें फाइनल हो चुकी हैं जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं.
दिल्ली के खिलाफ मुंबई की जीत के साथ ही मुंबई चौथी और आखिरी टीम बनी जिसने आईपीएल 2025 प्लेऑफ में जगह बनाई और अब मुकाबला टॉप दो पोजीशन के लिए है. ये चार टीमें हैं- गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस.
आईपीएल टीम की बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू ने प्लेऑफ मुकाबले से पहले ही इस सीजन की चैंपियन टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, सिद्धू ने कहा है कि पंजाब किंग्स इस सीजन की चैंपियन बनेगी.