'सचिन तेंदुलकर के बाद...', प्रियांश आर्य की बल्लेबाजी देख नवजोत सिंह सिद्धू ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Navjot Singh Sidhu on Priyansh Arya: अब नवजोत सिंह सिदध् ने प्रियांश की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है. पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रियांश को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है और उम्मीद जताई है कि

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Navjot Singh Sidhu Future Prediction on Priyansh Arya

Navjot Singh Sidhu viral Statement on Priyansh Arya: सीएसके (CSK vs PBKS, IPL 2025) के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya Batting) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 39 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया. प्रियांश आईपीएल इतिहास (Priyansh Arya Batting in IPL) भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. प्रियांश की बल्लेबाजी ने पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया है. रिकी पोंटिंग के बाद अब नवजोत सिंह सिदध् ने प्रियांश की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है. पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रियांश को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है और उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी भारत के लिए लंबे समय तक खेलेगा. 

अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियांश को लेकर बात की और कहा, "प्रियांश आर्य भारत के लिए लंबे समय तक खेलेंगे. सचिन तेंदुलकर के बाद वे दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चमत्कार किया है. क्योंकि उसने मुश्किल परिस्थिति में शतक जड़ा. देखिए उन्होंने किन गेंदबाजों का सामना किया,  उन्होंने 250 स्ट्राइक रेट से शतक जड़ा."

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा,  श्रेयस, नेहल और प्रभसिमरन के आउट होने पर उन्होंने अपनी मजबूत कलाईयों से रन बनाए. जिस तरह से वे पॉइंट और कवर पर छक्के लगाते हैं, उससे लगता है कि उन्होंने सभी रेंज को कवर किया है.  पथिराना, जडेजा, अश्विन और नूर उनके सामने गेंदबाज थे. उन्होंने पंजाब को हारा हुआ मैच जीताया." (Navjot Singh Sidhu viral Prediction on Priyansh Arya)

Advertisement
Advertisement

प्रीति जिंटा भी हुईं गदगद

प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने तूफानी शतक लगाकर पंजाब किंग्स की सह मालिक व बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा का ध्यान अपनी ओर खींचा है. प्रीति ने इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की और कहा कि उन्होंने क्रिकेट के इस विस्फोटक गेम में एक चमकते हुए सितारे को उभरते देखा. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों में शतक जड़ा। जो आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है. 

Advertisement

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियांश के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल, लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म होते देखा." उन्होंने आगे कहा, "मैं कुछ दिन पहले 24 वर्षीय प्रियांश आर्या से हमारे कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ मिली थी. वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: चुनाव से पहले INDI ALLIANCE में शामिल हुए Pashupati Paras | Bihar Politics
Topics mentioned in this article