Navjot Singh Sidhu on Abhishek Sharma: नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के उस क्रिकेटर को लेकर भविष्यवाणी की है जो आने वाले समय में भारत का अगला सुपरस्टार होगा और तीनों फॉर्मेट खेलेगा. दरअसल, नवजोत सिद्धू ने टी-20 स्टार अभिषेक शर्मा को भारत का अगला सबसे बड़ा सुपरस्टार करार दिया है. हाल ही में सिद्धू और अभिषेक शर्मा की मुलाकात हुई थी. आईपीएल में हैदराबाद के मैच खत्म होने के बाद के बाद सिद्धू ने अभिषेक के पूरे परिवार के साथ मुलाकात की थी. उस मुलाकात में सिद्धू ने अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा (Abhishek Sharma father Raj Kumar Sharma) की खूब तारीफ की और अभिषेक के बेहतरीन क्रिकटर बनने के पीछे पूरा श्रेय राजकुमार शर्मा को दिया है.
अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार ने NDTV से फोन पर बात की और उस खास मुलाकात का जिक्र किया. राजकुमार ने कहा कि, "सिद्धू ने अभिषेक को खूब सारा प्यार दिया और मेरे बेटे को भविष्य का सितारा करार दिया. राजकुमार शर्मा ने बातचीत में कहा कि, राजकुमार ने अभिषेक को सुपरस्टार करार दिया और साथ ही कहा कि, टी-20 में अभिषेक जैसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है. यह लड़का काफी आगे जाएगा और भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलेगा."
राजकुमार शर्मा ने आगे ये भी कहा कि,सिद्धू के साथ मैंने क्रिकेट खेला हुआ है. ऐसे में जब वो मुझसे मिले तो काफी खुश हुए और कहा कि, आज अभिषेक वर्ल्ड क्रिकेट में जो कुछ भी कर पाया है, उसके पीछे आपकी खूब मेहनत रही है. अभिषेक की सफलता का श्रेय आपको भी जाना चाहिए. वहीं, सिद्धू ने अभिषेक को और भी मेहनत करने की सलाह दी लंबी पारी खेलने के लिए प्रेरित किया.
इसके अलावा राजकुमार शर्मा ने बातचीत में कहा कि, आईपीएल में हैदराबाद के मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह का भी अभिषेक को फोन आया था और उसे युवी ने अपनी गलतियों पर काम करने की सलाह दी है. बता दें कि इस सीजन अभिषेक शर्मा ने 14 मैच की 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 439 रन बनाए, इस सीजन अभिषेक ने एक शतक जमाने का कमाल किया. भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी चर्चा का विषय रही.
टेस्ट क्रिकेट खेलना लक्ष्य
अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा ने ये भी कहा कि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद उसका अगला लक्ष्य भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. राजकुमार शर्मा को पूरा भरोसा है कि वह दिन भी जल्द आएगा जब वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेलेगा.
शुभमन गिल साबित होंगे बेहतरीन कप्तान
इसके अलावा बातचीत में राजकुमार शर्मा ने शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय दी और कहा कि "गिल के पास काफी टैलेंट हैं. अंडर 19 में उसने कप्तानी की है और गुजरात के लिए कप्तानी कर रहा है. उसके अंदर एक बेहतरीन कप्तान बनने की क्षमता है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस जिम्मेदारी को गिल पूरी तरह से संभाल लेंगे और वह भारत का बेहतरीन कप्तान साबित होगा'.