Siddhu on Team India Playing 11 combination vs Ireland: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के लिए तैयारियों के लिहाज से महज एक ही अभ्यास मुकाबला खेला जिसमे भारतीय टीम ने उस मुकाबले को 60 रनों से जीत लिया था और अब टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज़ पांच जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस बीच अभ्यास मुकाबले में टीम इंडिया ने जिस प्लेइंग 11 को मैदान में उतारा था क्या वही प्लेइंग 11 का समीकरण आयरलैंड के खिलाफ भी दिखेगा ये अपने आप में बड़ा सवाल था, लेकिन इसको आसान बनाने का काम किया है.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने, जी हां सिद्धू (Navjot Singh Sidhu on Team India Playing 11 Combination) ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने बातचीत के दौरान प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन को लेकर अपने पहलू को समझने की कोशिश की है. सिद्धू (Sidhu on Team India Playing 11 vs IRE) की माने तो प्लेइंग 11 में ओपनिंग के साथ उन्होंने ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी को लेकर बड़ी बात कह दी. अपने बयान में सिद्धू ने कहा है की "जैसे तिनका हवा का रूख बताता है वैसे ही अभ्यास मैच ने तस्वीर को साफ़ कर दिया है.
टीम (Team India Playing 11 vs IRE) में सबसे पहले, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, बुमराह, अर्शदीप और सिराज और आपको जरूरत लगे तो शिवम दुबे की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel or Shivam Dube) आ सकते हैं. अगर ऐसा कॉम्बिनेशन हुआ और जरूरत लगी तो मोहम्मद सिराज के जगह यजुवेंन्द्र चहल को शामिल कर सकते है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह