विश्व कप के आगाज से पहले कोहली से पंगा लेने वाले क्रिकेटर नवीन-उल-हक ने ODI से अचानक लिया संन्यास, फैन्स भी चौंके

Naveen-ul-Haq ODI: अफगानिस्तानी युवा क्रिकेटर नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान करके विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. बता दें कि विश्व कप खेलने अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नवीन उल हक ने वनडे से लिया संन्यास

Naveen-ul-Haq ODI: आईपीएल 2023 में विराट कोहली  (Naveen-ul-Haq Vs Virat Kohli) से पंगा लेने वाले अफगानिस्तानी युवा क्रिकेटर नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान करके विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. बता दें कि विश्व कप खेलने अफगानिस्तान की टीम भारत पहुंच चुकी है. भारत पहुंचने के तुरंत बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वनडे से खुद को अलग करने की बात की है. नवीन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और लिखा, " अपने देश का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं इस वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं. मैं अपने देश के लिए टी20 फॉर्मेट खेलता रहूंगा. यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन अपने खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए यह कठिन निर्णय लेना पड़ा. मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, और अपने सभी प्रशंसकों का उनके द्वारा समर्थन और अटूट प्यार देने के लिए धन्यवाद करता हूं." नवीन के इस फैसले को जानकर फैन्स यकीनन चौंक गए हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर क इसपर कोई रिएक्शन नहीं आया है. 

बात दें कि विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. वहीं, 11 अक्टबूर को अफगानिस्तान का मुकाबला भारत से होगा. नवीन ने अबतक 7 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 14 विकेट हासिल हैं. इस दौरान उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा था

Advertisement

आईपीएल में कोहली से हो गई थी बहस
आईपीएल 2023 के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच बहसबाजी हो गई थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, नवीन और कोहली की लड़ाई में गंभीर भी कूद गए थे. हालांकि नवीन ने कोहली के साथ हुई लड़ाई को लेकर खुलकर कभी बात नहीं की. 

Advertisement

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Advertisement

विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम:  हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Bulandshahr में Noida की दो महिलाओं के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म | Top News | UP News