RR vs LSG, 26th Match, IPL: राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ ने 10 रन (Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants) से जीत हासिल की और टूर्नामेंट में अपना चौथा मैच जीत लिया. मैच में लखनऊ के गेंदबाजों न कमाल किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. एक समय राजस्थान की टीम जीत के करीब थी. मैच में 11 ओवर में राजस्थान ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे. लक्ष्य केवल 155 रनों का था. यहां से मैच पूरी तरह से राजस्थान के खेमे में था. लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने कमाल किया और अपनी टीम को ऐसी जीत दिला दी, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, पहले विकेट के लिए जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन की पार्टनरशिप की थी. ऐसा लगा कि मैच अब लखनऊ के पाले से बाहर जा रहा है. लेकिन जैसे ही बटलर और यशस्वी जायसवाल आउट हुए मैच बदलने लगा था.
अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने किया डेब्यू और 4 ओवर में ही बदल दी कहानी
नवीन उल हक ने आईपीएल में डेब्यू किया. वो आईपीएल खेलने वाले सातवें अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने. नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) को अफगानिस्तान का 'बुमराह' भी कहा जाता है. दरअसल, नवीन की गेंदबाजी एक्शन में बुमराह की झलक दिखाई पड़ती है. इसलिए उन्हें अफगानिस्तान का बुमराह माना जाता है.
कैसे बने नवीन-उल-हक लखनऊ की जीत के असली 'सुपर-हीरो'
दरअसल, जब नवीन ने अपना पहला ओवर फेंका तो उनके सामने जोस बटलर और जायसवाल जैसे बल्लेबाज थे. बटलर जो धमाकेदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे नवीन ने सटीक गेंदबाजी कर धमाकेदार बल्लेबाजों पर लगाम कस दिया. पॉवर प्ले के दौरान नवीन ने 2 ओवर फेंकी जिसमें उन्होंने केवल 5 रन दिए थे. जिससे राजस्थान का रन रेट काफी कम था. शुरूआत में तेजी से रन न बना पाना राजस्थान के लिए हार का एक अहम कारण भी बना.
विकेट नहीं ले पाए नवीन लेकिन गेंदबाजी से जीता दिल
नवीन उल हक ने अपने पहले 2 ओवर में केवल 5 रन दिए थे. इसके बाद 15वें ओवर में नवीन एक बार फिर गेंदबाजी करने आए और इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए.
19वें ओवर में केएल राहुल ने नवीन पर जताया भरोसा
जब 18 ओवर का खेल हो गया था तो राजस्थान को 2 ओवर में 29 रन की दरकार थी. क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल और रयान पराग मौजूद थे. यह ओवर एक तरह से निर्णायक होने वाला था. लेकिन नवीन ने एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी कर राजस्थान के बल्लेबाजों को बांध कर रख दिया. हालांकि इस ओवर में पराग ने एक छक्का जरूर लगाया लेकिन इस ओवर से केवल 10 रन दी बना पाए. जिससे राजस्थान को आखिरी ओवर में 19 रन बनाने थे. नवीन उल हक ने अपने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए. उनकी किफायती गेंदबाजी ने राजस्थान को पूरे मैच में खूब परेशान किया. आईपीएल डेब्यू मैच में अपनी गेंदबाजी से नवीन ने फैन्स का दिल जीत लिया. यही कारण रहा कि फैन्स उन्हें जीत का असली सुपरहीरो मानते हैं.
नवीन का अहम 4 ओवर कुछ ऐसा रहा
पहला ओवर- 0 1 1 0 0 0, कुल 2 रन
दूसरा ओवर- 1 1 0 0 0 1, कुल 3 रन
तीसरा ओवर- 0 1 1 WD 1 1 0 , कुल 5 रन
चौथा ओवर- 0 1 1 6 1 0, कुल 10 रन
4 ओवर में 19 रन
नवीन उल हक को 'डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट' माना जाता है (Who is Naveen-ul-Haq)
नवीन उल हक अफगानिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. नवीन टी-20 क्रिकेट में कमाल का परफॉर्मेंस करते हैं. वो खासकर डेथ ओवरों में अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांधकर रख देते हैं. यही कारण है कि अपने करियर में नवीन अबतक बिग बैश लीग, पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल भी खेल चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में नवीन ने अबतक 7 वनडे, 27 T20I मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 14 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 34 विकेट दर्ज है. ओवरऑल नवीन अबतक 133 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नान कुल 160 विकेट दर्ज है.
मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच
मैच में स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने 2 अहम विकेट लिए, बैटिंग करते हुए उन्होंने 21 रन की पारी खेली थी. गेंदबाजी करते हुए ऑलराउंडर स्टोइनिस ने जायसवाल (44) और जोस बटलर (40) को आउट कर लखनऊ के लिए मैच बना दिया था. यही कारण कहा कि स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.
मैच की बात की जाए तो लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे जिसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
}