VIDEO: नाथन स्मिथ ने गेंद पकड़ने के लिए लगा दी पूरी जान, सदियों में एक बार देखने को मिलता है ऐसा कैच

Nathan Smith Took Surprising Catch: दूसरे वनडे मुकाबले में नाथन स्मिथ ने श्रीलंकाई बल्लेबाज ईशान मलिंगा का हैरतअंगेज कैच पकड़ा सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nathan Smith

Nathan Smith Took Surprising Catch: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में नाथन स्मिथ ने ईशान मलिंगा का कैच जिस तरह से पकड़ा. उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान यह खूबसूरत पल श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला.  महीश तीक्ष्णा के साथ ईशान मलिंगा क्रीज पर मौजूद थे. विपक्षी टीम की तरफ से पारी का 29वां ओवर लेकर विलियम ओ'रूर्के आए. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए थर्ड मैन की दिशा में उछल गई. यहां सीमा रेखा के पास तैनात स्मिथ ने एक लंबी दौड़ लगाने के बाद हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़कर सबको हैरान कर दिया.

मैच के दौरान श्रीलंका की तरफ से 10वें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ईशान मलिंगा ने कुल पांच गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से वह महज चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

Advertisement

वहीं बात करें दूसरे वनडे में नाथन स्मिथ के प्रदर्शन के बारे में तो बल्लेबाजी के दौरान वह कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए. मगर गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक सफलता हासिल की. टीम के लिए उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च कर जनिथ लियानागे को अपने जाल में फंसाया था. 

Advertisement

श्रीलंका को मिली हार 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 113 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. हैमिल्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 37 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवरों में 142 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से उसे 100 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- W,W,W, महीश तीक्ष्णा का ऐतिहासिक कारनामा, जो कोई श्रीलंकाई गेंदबाज नहीं कर पाया, उन्होंने वो कर दिखाया, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yoga For Back Pain: कमर दर्द, पेट की चर्बी कम करने का रामबाण योगासन | Parsvottanasana | Fit India
Topics mentioned in this article