KL Rahul Was Dismissed By Nathan Lyon: गाबा में सबकी निगाहें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के ऊपर टिकी हुई थीं. वह अच्छे लय में नजर आ रहे थे. सबको एक उम्मीद जग गई थी कि आज (17 दिसंबर 2024) वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का नौवां शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन नाथन लियोन की एक करिश्माई गेंद को वह नहीं समझ पाए और 84 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होते हुए पवेलियन चलते बने.
कुछ इस तरह लियोन के शिकार बने राहुल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का 43वां ओवर डालने आए नाथन लियोन ने तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से थोड़ा बाहर टप्पा खिलाकर अंदर की तरफ घुमाई थी. यहीं पर राहुल पूरी तरह से चकमा खा बैठे. उन्होंने कट करने का प्रयास किया, लेकिन स्लीप में तैनात स्टीव स्मिथ ने अपने लेग साइड में एक लंबी छलांग लगाते हुए बेहतरीन तरीके से कैच को लपक लिया.
पहली पारी में दिल जितने में कामयाब रहे राहुल
गाबा टेस्ट की पहली पारी में जरुर केएल राहुल अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन विपक्षी टीम की धारधार गेंदबाजी के सामने उन्होंने जिस तरह से अपना जज्बा दिखाया. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है.
राहुल ने पारी का आगाज करते हुए कुल 139 गेंदों का सामना किया. इस बीच 60.43 की स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ खूबसूरत छक्के देखने को मिले.
राहुल का टेस्ट करियर
बात करें केएल राहुल के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 96 पारियों में 34.54 की औसत से 3212 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम आठ शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने पैट कमिंस की गेंद को समझा तरबूज, असल में निकला गोला, हो गया काम तमाम, VIDEO