हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे और बीवी को याद कर पोस्ट की फोटो, तो नताशा ने कहा- 'मिस यू जानू'

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय श्रीलंका में हैं. हार्दिक का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है. वनडे के बाद अब वो टी-20 सीरीज में भी कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
श्रीलंका में हार्दिक को याद आया परिवार

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय श्रीलंका में हैं. हार्दिक का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है. वनडे के बाद अब वो टी-20 सीरीज में भी कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. पंड्या ने जहां वनडे सीरीज के 2 मुकाबलों में सिर्फ 19 रन ही बना सके थे. इसके अलावा पहले टी-20 में उनके नाम 12 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही आए थे. गेंदबाजी में भी हार्दिक कोई बड़ा असर नहीं छोड़ पा रहे हैं. ऐसे में इस बुरे समय में हार्दिक श्रीलंका में रहकर अपने परिवार को याद कर खुद को मोटीवेट करने की कोशिश कर रहे हैं. ऑलराउंडर हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने बेटे अगस्त्य और बीवी नताशा स्टानकोविच (Natasha Stankovic) के साथ हैं. हार्दिक की तस्वीर पर नताशा ने जो कमेंट किया है वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को मिला मौका, देखें पूरी टीम

Advertisement

हार्दिक ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मेरी आत्माएं, मेरी जिंदगी खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया'. इसके बाद नताशा स्टानकोविच ने भी कमेंट किया और हार्दिक के लिए लिखा, 'मिस यू जानू'. सोशल मीडिया पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान भी हार्दिक का फॉर्म खराब रहा था.
अब एक बार फिर आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. फैन्स को उम्मीद है कि हार्दिक अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. 

Advertisement

SL vs IND: हार्दिक पंड्या ने श्रीलंकाई खिलाड़ी का जीता दिल, बिना मांगे गिफ्ट में दिया अपना बल्ला- Video

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 27 जुलाई को होना है. भारत की टीम पहला टी-20 मैच आसानी के साथ जीतने में सफल रही थी. भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत ने श्रीलंका में वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. 

Advertisement

शिकस्‍त

Featured Video Of The Day
Gorakhpur में चौथी के छात्र संग कुकर्म से हड़कंप, केस दर्ज
Topics mentioned in this article