'सभी फॉर्मेट में वह शानदार है...', इस खिलाड़ी की खतरनाक गेंदबाजी देख नासिर हुसैन ने बता दिया कौन है दुनिया का सबसे महान बॉलर

Nasser Hussain big statement on Jasprit Bumrah: बुमराह ने दूसरे दिन जो रूट को आउट कर इतिहास रच दिया. यह टेस्ट में 10वीं बार है जब रूट को बुमराह ने आउट किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nasser Hussain react on Jasprit Bumrah

Nasser Hussain on Jasprit Bumrah:   इंग्लैंड पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आखिकार जसप्रीत बुमराह को दुनिया (Nasser Hussain on Jasprit Bumrah) का सबसे महान तेज गेंदबाज करार दे दिया है. बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने अकेले दम पर बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह की गेंदबाजी को देखकर पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने ऐलान कर दिया है कि उनके जैसे गेंदबाज तीनों फॉर्मेट में कोई नहीं है 

स्काई क्रिकेट के साथ बात करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "वह सभी प्रारूपों में शानदार है, मुझे लगता है कि आप केवल इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मूर्ख होंगे कि वह अलग है और वह अपने रन अप अ में अलग तरह से काम करते हैं  मुझे लगता है कि वह अत्यधिक कुशल भी है और वह वास्तव में एक उत्साही प्रतियोगी है जो अपने चेहरे पर थोड़ी मुस्कान के साथ गेंदबाजी करते हैं है लेकिन वह एक प्रतियोगी है."

बता दें कि बुमराह ने दूसरे दिन जो रूट को आउट कर इतिहास रच दिया. यह टेस्ट में 10वीं बार है जब रूट को बुमराह ने आउट किया है. बुमराह टेस्ट में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. पैट कमिंस ने रूट को टेस्ट में 11 बार आउट किया है. 

वहीं, दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने का कमाल जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के नाम है. बुमराह और कमिंस ने 14-14 बार रूट को अपना शिकार बनाया है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में जो रूट के सबसे ज़्यादा आउट करने वाले दुनिया के 7 गेंदबाज

14* - जसप्रीत बुमराह 
14 - पैट कमिंस 
13 - जोश हेज़लवुड 
13 - रवींद्र जडेजा 
12 - ट्रेंट बोल्ट
11 - मिशेल स्टार्क 
9 - रविचंद्रन अश्विन 

Featured Video Of The Day
Weather Update: UP में Rain-Flood का कहर, Barabanki में 5 की मौत, Prayagraj में बीमारियों का खतरा