IND vs ENG: 'तुरुप का इक्का है वह..'. नासिर हुसैन ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा X-फैक्टर

Nasser Hussain react on biggest X-factor in world cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसान ने उस क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nasser Hussain big Statement on biggest X-factor in world cricket
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टार और ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज बताया है.
  • लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 74 रन देकर पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
  • बुमराह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Nasser Hussain on biggest X-factor in world cricket: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्टार मानते हैं. हुसैन ने स्काई क्रिकेट पर अपनी राय उस खिलाड़ी के बारे में की है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने भारत के जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा तुरुप का इक्का करार दिया है .हुसैन ने बुमराह को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज भी करार दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान हुसैन ने बुमराह को लेकर कहा, भारत के पास सबसे बड़ा तुरुप का इकका है. , बुमराह..उसने इस टेस्ट के पहले मैच में गजब की गेंदबाजी की है. अब लॉर्ड्स में भी उसने कमाल किया है. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में रचा इतिहास

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. बुमराह WTC के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यह 12वीं बार है जब बुमराह ने WTC में 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. 

WTC के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट (Most fifers for India in WTC history)

12*-जसप्रीत बुमराह (69 पारी)
11 - रविचंद्रन अश्विन (78 पारी)
6 - रवींद्र जड़ेजा (77 पारी)
5 - अक्षर पटेल (27 पारी)
4 - मोहम्मद सिराज (72 पारी)
3 - ईशांत शर्मा (27 पारी)
2-कुलदीप यादव (14 पारी)
2 - मोहम्मद शमी (45 पारी)
1 - आकाश दीप (15 पारी)
1 - वाशिंगटन सुंदर (19 पारी)
1 - शार्दुल ठाकुर (20 पारी)
1 - उमेश यादव (32 पारी)

Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे. भारतीय टीम की पहली पारी भी 387 रन पर ही समाप्त हुई. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, तीसरे दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए दूसरी पारी में 2 रन बनाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Landslide: हिमाचल के मंडी में लैडस्लाइड, पूर्व CM Jai Ram Thakur ने भागकर बचाई जान