IND vs ENG: 'देखकर ऐसा लगा कि..', विश्व क्रिकेट की बेहतरीन खोज है यह गेंदबाज, नासिर हुसैन ने बताया

Nasser Hussain big Statement on Akash Deep: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का बेहतरीन खोज मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nasser Hussain on Akash Deep
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने आकाश दीप को विश्व क्रिकेट की नई खोज बताया है
  • भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में पहली बार जीत हासिल की है
  • सिराज ने 7 और आकाश दीप ने 10 विकेट लिए.
  • हुसैन ने आकाश दीप की गेंदबाजी को उपयोगी और प्रभावशाली बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Nasser Hussain react on Akash Deep: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकटे की खोज मान रहे हैं. बता दें कि भारत ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की. पहली बार एजबेस्टन में भारत को टेस्ट मैच में जीत मिली है. एजबेस्टन में जहां शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से करिश्मा किया तो वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया. सिराज ने जहां 7 विकेट लिए तो वहीं, आकाश दीप ने 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की. मैच के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आकाश दीप को विश्व क्रिकेट की नई खोज करार दिया है. 

स्काई क्रिकेट से बात करते हुए पू्र्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि आकाश दीप एक बेहतरीन खोज है. वह पवेलियन छोर से दौड़कर पिच पर जोरदार गेंदबाजी करने वाला एक उपयोगी गेंदबाज हो सकता है.  आपके पास जाहिर तौर पर सिराज है, जो पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक बेहतरीन गेंदबाजी करता है.  फिर आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसे ग्रेट गेंदबाज हैं.  सभी कौशल हैं. "

आकाश दीप को लेकर नासिर हुसैन ने आगे कहा, "आकाश दीप ने केवल एक ही मैच खेला है. मेरे लिए दोनों टीमों के बीच का अंतर यह था कि भारत के लिए दोनों ओपनिंग गेंदबाजों ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की, मैंने एक बार कमेंट्री में कहा था, ऐसा लग रहा है कि वे एक अलग सतह पर गेंदबाजी कर रहे हैं." पूर्व इंग्लिश कप्तान ने आकाश दीप को भारतीय गेंदबाजी का भविष्य भी बताया है. 

Advertisement

मैच के बाद आकाश दीप ने कहा, ‘‘मेरा मुख्य उद्देश्य सीम पर सख्त लेंथ पर गेंद डालना और उसे अंदर आने देना था। जो रूट के मामले में मेरा उद्देश्य क्रीज से बाहर की तरफ गेंदबाजी करना और हैरी ब्रूक के मामले में गेंद को अंदर लाना था क्योंकि मैं जानता था कि वह बैकफुट पर खेलने के लिए प्रतिबद्ध है.''

Advertisement

वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते जहां अगला टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा क्योंकि वह अभी अपने मैच विजेता प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी. कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी. हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची सत्यापन पर SC ने फिलहाल रोक लगाने से किया इनकार