Naseem Shah record in ODI: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान (NZ vs PAK, 2nd ODI) को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बार नसीम शाह ने गेंदबाजी से नहीं बल्कि बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बनाया है, जो यकीनन एक अनोखी बात है. बता दें कि इस मैच में 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 208 रन ही बना सकी. पाकिस्तान 84 रन लक्ष्य से पीछे रह गई. लेकिन पाकिस्तान की पारी के दौरान नसीम ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया और 51 रन बनाकर आउट हुए. ऐसा कर नसीम शाह वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. (Highest score by No.11 batter)
वनडे में नंबर 11 बल्लेबाजी क्रम पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद आमिर के नाम है. मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए 58 रन की पारी खेली थी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि वनडे में नंबर 11 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप तीन बल्लेबाज पाकिस्तान से ही हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर शोएब अख्तर हैं जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 43 रन बनाए थे.
वनडे में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर (Highest score by No.11 batter in ODIs)
58 - मोहम्मद आमिर (पाक) Vs इंग्लैंड, 2016
51 - नसीम शाह (पाक) Vs न्यूजीलैंड, 2025
43-शोएब अख्तर (पाक) Vs इंग्लैंड, 2003
42* - मखाया नतिनि (साउथ अफ्रीका) Vs न्यूजीलैंड, 2004
37 - जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) Vs न्यूजीलैंड, 2004
नसीम शाह ने अपनी 51 रन की पारी में 44 गेंद का सामना किया जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वनडे में नसीम का यह पहला अर्धशतक है. मैच में नसीम ने सुफ़ियान मुकीम के साथ मिलकर 11वें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की.
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर नसीम शाह खेल रहे थे
बता दें कि नसीम शाह मैच में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर बैटिंग करने आए थे. दरअसल, पाकिस्तानी पारी के दौरान हारिस रऊफ के हेलमेट पर विलियम ओरूकी की गेंद लगी थी जिसके कारण हारुफ को मैदान से बाहर जाना पड़ा था, ऐसे में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर नसीम शाह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. इसके बाद फिर 11वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे नसीम शाह ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मिशेल हे ने 99 रन की नाबाद पारी खेली. मिशेल हे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.