पाकिस्तान की टीम में दूसरी सर्जरी? भविष्य के स्टार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका बाहर

Naseem Shah Dropped Pakistan Team: पाकिस्तान के युवा स्टार नसीम शाह को भी दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. उनसे पहले शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नसीम शाह दूसरे टेस्ट बाहर

Naseem Shah Dropped Pakistan Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच में मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तानी टीम में दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए 2 बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले से युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन गेंदबाजों की जगह टीम में अबरार अहमद और मीर हमजा को शामिल किया गया है.

बता दें पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 4 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी. इसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली का नाम शामिल था. इसके बावजूद टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए 2 बड़े बदलाव किए हैं. टीम के 2 स्टार तेज गेंदबाजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

पहले टेस्ट मैच में साधारण नजर आए थे शाहीन और नसीम 

पहले टेस्ट मुकाबले में जरुर नसीम शाह को 3, जबकि शाहीन अफरीदी को 2 सफलता हाथ लगी थी. मगर इसके लिए नसीम ने कुल 27.3 की गेंदबाजी की, जबकि शाहीन अफरीदी ने 30 ओवर फेंके. दोनों स्टार गेंदबाजों की मौजूदा छवि को देखते हुए इस प्रदर्शन को कुछ खास नहीं कहा जा सकता है. दूसरी पारी में ये एक भी विकेट चटकाने में नाकामयाब हुए थे.

Advertisement

दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा और मोहम्मद अली.

Advertisement

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद और नाहिद राणा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- निकोलस पूरन का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, अब 17 वर्षीय बल्लेबाज बना CPL में यह कारनामा करने वाला पहला बल्लेबाज
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में Rabri Devi पर उखड़े Nitish Kumar, चढ़ा सियासी पारा | Hot Topic