4,4,4,4,4,4, नारायण जगदीसन ने एक ओवर में जड़े इतने चौके कि बन गया रिकॉर्ड, VIDEO

Narayan Jagadeesan Creates History: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में नारायण जगदीसन ने इतिहास रच दिया है. वह एक ओवर में बिना छक्के लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नारायण जगदीसन ने रचा इतिहास

Narayan Jagadeesan Creates History: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नौ जनवरी को तमिलनाडु की भिड़ंत राजस्थान से हुई. जहां राजस्थान की टीम 19 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. अहम मुकाबले में जरुर तमिलनाडु की टीम हार गई, लेकिन मैच के दौरान उसके दो खिलाड़ियों का जलवा रहा. गेंदबाजी के दौरान पहले कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाए. उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तो पारी का आगाज करते हुए नारायण जगदीसन प्रचंड लय में नजर आए. उनकी आक्रामकता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विपक्षी टीम की तरफ से पारी का दूसरा ओवर डालने आए अमन शेखावत के ओवर में उन्होंने चौकों की बौछार कर दी. इस ओवर की सभी गेंदों पर वह चौका लगाने में कामयाब रहे. हालांकि, इसके बावजूद तमिलनाडु की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी और उसे 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

राजस्थान के खिलाफ नारायण जगदीसन ने बनाए 65 रन 

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जरुर तमिलनाडु की हार गई, लेकिन नारायण जगदीसन का जलवा रहा. टीम के लिए उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 52 गेंदों का सामना किया. इस बीच 125.00 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 10 खूबसूरत चौके निकले. 

Advertisement

राजस्थान को 19 रन से मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो वडोदरा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम 47.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 267 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए अभिजीत तोमर ने शतक जमाया. टीम के लिए उन्होंने कुल 125 गेंदों का सामना किया. इस बीच 12 चौके और चार छक्के की मदद से वह 111 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा कैप्टन महिपाल लोमरोर ने 49 गेंद में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. 

Advertisement

राजस्थान की तरफ से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवरों में 248 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए नारायण जगदीसन ने 65 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा मध्यक्रम में विजय शंकर ने 49 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद तमिलनाडु की टीम जीत से कुछ कदम दूर रह गई. 

Advertisement

नारायण जगदीसन का खास कारनामा 

राजस्थान के खिलाफ छह चौके लगाते ही नारायण जगदीसन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में बिना छक्के लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अमन के ओवर में उन्होंने वाइड समेत कुल 31 रन बटोरे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सा सीरीज होगा आखिरी

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Podcast With Lex Fridman: पीएम मोदी ने 'लोकल से ग्लोबल' हर मुद्दे पर की खुलकर बात
Topics mentioned in this article