BAN vs AFG:  टेस्ट मैच की पहली और दूसरी पारियों में शतक लगाकर बांग्लादेशी बल्लेबाज ने दोहराया इतिहास

Najmul Shanto BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो ने कमाल कर दिया है. टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शंतो ने शतक लगाकर बांग्लादेश के लिए इतिहास दोहरा दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
24 साल के बांग्लादेशी बल्लेबीज ने रचा इतिहास

Najmul Shanto BAN vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंतो ने कमाल कर दिया है. टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शंतो ने शतक लगाकर बांग्लादेश के लिए इतिहास दोहरा दिया है. शंतो  ने पहली पारी में 146 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में भी 24 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज ने शतक लगाकर इतिहास बना  दिया है. बता दें कि शंतो बांग्लादेश  की ओर से ऐसा कारनामा करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल मोमिनुल हक ने किया था. मोमिनुल हक ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज:
•विराट कोहली (IND)
•रोहित शर्मा (IND)
• अजिंक्य रहाणे (IND)
• स्टीव स्मिथ (AUS)
• डेविड वार्नर (AUS)
• शाई होप (WI)
• उस्मान ख्वाजा (AUS)
• मार्नस लाबुशेन (AUS)
• मोमिनुल हक (BAN)
• जॉनी बेयरस्टो (ENG)
• इमाम उल हक (PAK)
• नजमुल हुसैन शान्तो (BAN)

Advertisement

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 382 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें शंतो ने 146 रन की पारी खेली थी. वहीं, अफगानिस्तान अपनी पहली पारी में केवल 146 रन ही बना सका था. ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में लंच तक 2 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. बांग्लादेश के पास इस समय अफगानिस्तान पर 491 रनों की बढ़त है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: दो पंप नहीं निकाल सके खदान का पानी, Maharashtra से मंगवाया गया हैवी पंप
Topics mentioned in this article