ZIM vs IRE: मुजरबानी का टेस्ट में ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा महारिकॉर्ड बनाकर बदल दिया जिम्बाब्वे क्रिकेट का इतिहास

Muzarabani record in Test Cricket: अपने टेस्ट करियर में मुजरबानी ने दूसरी बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. अबतकर मुजरबानी ने टेस्ट करियर में 10 मैच खेले हैं और कुल 40 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Muzarabani, ZIM vs IRE, Only Test, Ireland tour of Zimbabwe, 2025

Muzarabani record in Test: आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने इतिहास रच दिया है, ब्लेसिंग मुजरबानी ने एक ऐसा कारनामा जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए कर दिया है जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. दरअसल, आयरलैंड की पहली पारी के दौरान मुजरबानी ने 7 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिया है. मुजरबानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 7 विकेट हॉल करने वाले जिम्बाब्वे के पहले तेज गेंदबाज बन गए तो वहीं, ओवरऑल दूसरे जिम्बाब्वे गेंदबाज बनने में सफल हो गए. जिम्बाब्वे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी तेज गेंदबाज ने 7 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. उनसे पहलरे पॉल स्टर्लिंग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए साल 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 109 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे.

 गेंदबाजी से कमाल करने के बाद ब्लेसिंग मुजरबानी ने बल्लेबाजी से भी कमाल किया था. ब्लेसिंग मुजरबानी ने जिम्बाब्वे की पहली पारी के दौरान 47 रन की पारी खेली थी. 47 ने 68 गेंद पर 47 रन बनाए थे. मुजरबानी ने आखिरी विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की थी. टेस्ट में पहले आयरलैंड ने बल्लेबाजी की थी और 260 रन बनाए जिसके बाद जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 267 रन का स्कोर किया था. वहीं,  दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक  आयरलैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 81 रन बना लिए थे. आयरलैंड को अबतक 76 रन की लीड मिल चुकी है. 

अपने टेस्ट करियर में मुजरबानी ने दूसरी बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. अबतकर मुजरबानी ने टेस्ट करियर में 10 मैच खेले हैं और कुल 40 विकेट अपने नाम करने में सफल हो गए हैं. बता दें कि जिम्बाब्वे ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1992 में खेला था, तब से, उन्होंने 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 13 जीत, 25 ड्रॉ और 75 में हार का सामना करना पड़ा था

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: POK में आतंकियों को Launch Pad खाली करने के आदेश
Topics mentioned in this article