बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Mushfiqur Rahim record: आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 126 और शाकिब अल हसन ने 87 रन की पारी खेली, मुशफिकुर रहीम का टेस्ट में यह 10वां शतक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mushfiqur Rahim ने रचा इतिहास

Mushfiqur Rahim record: आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 126 और शाकिब अल हसन ने 87 रन की पारी खेली, मुशफिकुर रहीम का टेस्ट में यह 10वां शतक है. बता दें कि अपनी शतकीय पारी के दौरान मुशफिकुर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. मुशफिकुर रहीम आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान के रहमत शाह ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में 98 रनों की पारी खेली थी. अफगानिस्तान के रहमत शाह ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 98 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के जैक लीच ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में 92 रनों की पारी खेली थी. 

वहीं, अब मुशफिकुर ने शतक लगाकर आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का सौभाग्य प्राप्त कर लिया है. इसके साथ-साथ मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. बांग्लादेश के मोमिनल हक ने टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं. वहीं, मुशफिकुर रहीम टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
मुशफिकुर रहीम, मैच-85, रन-5447
तमीम इकबाल, मैच, 70, रन – 5103
शाकिब अल हसन, मैच 66, रन- 4454
मोमिनल हक, मैच, 56, रन- 3635
हबीबुल बसहर, मैच 50, रन- 3026

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहली पारी में आयरलैंड की टीम ने 214 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश ने 369 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. आयरलैंड पर बांग्लादेश ने 155 रनों की बढ़त बना दी थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारत से पंगा लेने के बाद बिगड़ी पाकिस्तान की हालात, जानिए कितना हुआ नुकसान
Topics mentioned in this article