Musheer Khan: "यह भविष्य का स्टार है", मुशीर खान ने पहले पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक पर चहक उठा सोशल मीडिया

Musheer Khan shines in Duleep Trophy: मुशीर के करियर का पहला दलीप ट्रॉफी शतक उन्हें खासा फायदा दिलाने जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Musheer Khan's century: मुशीर खान की आवाज सेलेक्टरों तक जरूर पहुंचेगी
नई दिल्ली:

Musheer Khan fantastic century: इसी महीने की 19 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले "चयन ट्रॉयल" मानी जा रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)  टूर्नामेंट के पहले ही दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने करियर के पहली ही दलीप ट्रॉफी मुकाबले में शतक जड़ दिया. भारत बी के लिए खेलते हुए मुशीर (Musheer Khan's century) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ए के खिलाफ थोड़ा मुश्किल पिच पर 227 गेंदों पर 10 चौकों और 2 चौकौं से 105 रन बनाए. और जैसे ही उनका शतक पूरा हुआ, तो सोशल मीडिया पर इसे वायरल होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगी. और गुजरे रणजी ट्रॉफी सीजन में बल्ले से बरसने वाले मुशीर की इस पारी पर सोशल मीडिया फिदा हो गया. 

मुशीर ने बहुत ही तेजी से सिंगल रन चुराकर अपने  पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच की पहली ही पारी में शतक जड़कर सेलेक्टरों को मैसेज भेज दिया है. इस पारी का असर दिखेगा ही दिखेगा.

Advertisement

फैंस इस पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. निश्चित तौर पर किसी भी युवा के लिए पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक बनाना बड़ी बात है

Advertisement
Advertisement

निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि एक भविष्य का स्टार तैयार हो रहा है. फैंस ने उनकी पारी को हाथों-हाथ लिया है

Advertisement

यहां से मुशीर खान की लोकप्रियता और बढ़ेगी ही बढ़ेगी. ऐसे अनगिनत मैसेज हैं, जो बताने के लिए काफी हैं कि प्रशंसक उन्हें कितना पसंद कर रहे हैं

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: Kondli में अभी तक नहीं खुला है BJP का खाता | Public Opinion