Musheer Khan : मुशीर खान की लग सकती है लॉटरी, मिलेगा ऑस्ट्रेलिया का टिकट, जानिए कारण

Musheer Khan India New Super Star: मुशीर खान और राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार का टीम में शामिल होना लगभग तय है. सुथार ने हाल ही में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बाद बाएं हाथ के मजबूत स्पिनर के रूप में उभरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Musheer Khan

Musheer Khan:  घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेस करने वाले मुशीर खान की  लॉटरी लग सकती है. मुशीर को तीन 'चार दिवसीय' टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया जा सकता है.  पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम का चयन दलीप ट्रॉफी और शेष भारत तथा रणजी चैंपियन मुंबई के बीच ईरानी कप मैच में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, यह मैच टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले खेला जाएगा. उम्मीद है कि कुछ टेस्ट विशेषज्ञ और तेज गेंदबाजों को बाकी टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.(Musheer Khan set to travel to Australia)

मुशीर खान और राजस्थान के बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार का टीम में शामिल होना लगभग तय है. सुथार ने हाल ही में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बाद बाएं हाथ के मजबूत स्पिनर के रूप में उभरे हैं. मुशीर के साथ कोई फिटनेस संबंधी समस्या नहीं है, जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए की ओर से खेलना तय माना जा रहा है. रणजी ट्रॉफी फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मौकों पर और आकाश दीप, खलील अहमद और आवेश खान जैसे मजबूत विरोधियों के खिलाफ बड़े स्कोर बनाकर मुशीर ने खुद को साबित कर दिया है. मुशीर लंबी पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं. इसे ही देखते हुए उनका चयन ऑस्ट्रेलिया जाने वाली  भारत ए की टीम के लिए किया जा सकता है. 

मुशीर खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे

रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल में मुशीर ने मुंबई के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे. वहीं फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुशीर ने 326 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली थी. मुशीर लगातार रन बना रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह युवा बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में भी शामिल हो सकता है. 

Advertisement

मुशीर के भाई सरफराज का बांग्लादेश के खिलाफ टीम में किया गया चयन

मुशीर खान  के भाई सरफऱाज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है. सरफराज इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी चुने गए हैं. सरफराज ने टेस्ट सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित भी किया था. अब एक बार फिर सरफराज बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बड़ी पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को चौंकाने की कोशिश करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Factory Blast: Samastipur में बड़ा हादसा, पूसा की एल्युमिनियम फैक्‍ट्री में विस्‍फोट
Topics mentioned in this article