IPL 2025: 'चाहे टूटा हुआ ही क्यों न हो...', सरफराज के भाई मुशीर खान को विराट कोहली से मिला तोहफा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Musheer Khan Got Bat From Virat Kohli: ये भैया का बैट है. मुशीर खान ने विराट कोहली से मिलने के बाद कैसे माँगा बल्ला, बताई पूरी कहानी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Musheer Khan Reaction on Virat kohli After Got Bat

Musheer Khan Emotional after Got Bat From Virat Kohli IPL 2025:.. भारतीय क्रिकेट में उभरते सितारे मुशीर खान के लिए एक बेहद खास पल तब आया जब उन्हें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली से एक बैट गिफ्ट में मिला. इस लम्हे को याद करते हुए मुशीर भावुक हो गए और बताया कि वे खुद को रोक नहीं पाए और विराट कोहली के सामने ही रो पड़े.

मुशीर खान ने बताया जब विराट कोहली ने उन्हें दिया अपना बल्ला

"मैं विराट भैया के सामने रोया. मैंने विराट भैया से कहा कि मैंने आपके बल्ले से बहुत रन बनाए हैं भैया, सरफराज भैया मुझे आपका बल्ला देते थे. भैया मुझे एक बल्ला दे दो, चाहे वह टूटा हुआ बल्ला ही क्यों न हो, बस मुझे एक बल्ला दे दो".

Photo Credit: @ImTanujSingh

मुशीर ने बताया, "मैंने विराट भैया से कहा कि आपने सरफराज भैया को बैट दिया था, अब मुझे भी चाहिए. उन्होंने बिना झिझक के अपना बैट मुझे दे दिया. वो पल मेरे लिए हमेशा खास रहेगा." मुशीर जब वह बैट लेकर पंजाब टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उनके एक साथी खिलाड़ी ने पूछा, "ये बैट किसका है?" मुस्कराते हुए मुशीर ने जवाब दिया, "ये विराट कोहली भैया का है."

विराट कोहली की दरियादिली और युवाओं के लिए उनका प्रेम भी एक बार फिर सामने आ गया. क्रिकेट की दुनिया में यह उदाहरण बताता है कि बड़े खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, मैदान के बाहर भी बड़े होते हैं.

Featured Video Of The Day
CJI BR Gavai | कुर्सी पर होता हूं तब जज नहीं तो... मां ने सुनाए CJI गवई के अनकहे किस्से...