भारत (India) बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में 33 वर्षीय कीवी गेंदबाज एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने पहली पारी में भारत के सभी विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. दरअसल पटेल से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खास कारनामे को केवल दो गेंदबाजों ने किया था. जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुबले और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जिम लेकर का नाम दर्ज था. वहीं अब मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारत के 10 विकेट लेकर एजाज पटेल भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इस खास उपलब्धि के अलावा पटेल न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली (Richard Hadlee) के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन स्थित गाबा मैदान में खेले गए एक मुकाबले में विपक्षी टीम के नौ खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. इस दौरान वह महज एक विकेट से इतिहास रचने से चूक गए थे. हैडली के इस अधूरे सपने को अब पटेल ने पूरा कर दिया है.
पुजारा के छक्का लगाते ही अश्विन का चैलेंज हुआ ताजा, कहा था- मूंछ मुंडवा दूंगा...
एजाज पटेल द्वारा इस करिश्माई गेंदबाजी के बाद हैडली ने भी उनकी सराहना की है. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा है कि, 'वास्तव में बेहद खास. दूसरी पारी के लिए उन्हें और टीम को शुभकामनाएं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.