WPL 2025: एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत के साथ खेली रिकॉर्ड्स की 'होली'

Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women, Womens Premier League 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस वुमन और गुजरात जायंट्स वुमन के बीच खेला गया. जहां उम्दा प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुंबई इंडियंस की महिला खिलाड़ी

Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women, Womens Premier League 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 13 मार्च को खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस वुमन ने गुजरात जायंट्स वुमन को 47 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 19.2 ओवर में 166 रनों पर ढेर हो गई. हैली मैथ्यूज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. वहीं, मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी काबिलियत साबित की. इस एलिमिनेटर में उन्होंने 41 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में भी 1/31 का योगदान दिया. इस लीग के प्लेऑफ इतिहास में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

2023 के एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाए थे, वहीं फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए. 2024 के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 गेंदों पर 23 रन और अब 2025 में गुजरात के खिलाफ 77 रन - यह आंकड़े उनकी निरंतरता और बड़े मैचों में दबाव झेलने की क्षमता को दर्शाते हैं. वह प्लेऑफ में मुंबई की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुकी हैं.

इसके अलावा ब्रेबॉर्न स्टेडियम भी मुंबई इंडियंस के लिए एक मजबूत किला साबित हुआ है. महिला प्रीमियर लीग में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा जीत के मामले में मुंबई ने ब्रेबॉर्न में 7 मैचों में 6 जीत हासिल की हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (8 में 6 जीत) के रिकॉर्ड के बराबर है. इसके अलावा, मुंबई ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी 7 में से 5 मैच जीते हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि मुंबई की टीम मैदान और परिस्थितियों का बेहतरीन इस्तेमाल करना जानती है. खासकर ब्रेबॉर्न में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का संतुलन उन्हें खतरनाक बनाता है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डब्ल्यूपीएल में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, और हर बार मुंबई ने जीत हासिल की है. यह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. इसके अलावा मुंबई ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी 7 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 में से 5 बार हराया है. गुजरात के खिलाफ मुंबई का यह दबदबा उनकी रणनीति, खिलाड़ियों के फॉर्म और टीम संयोजन का नतीजा है.

Advertisement

इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना, जब आठ अलग-अलग खिलाड़ियों ने कम से कम एक-एक छक्का जड़ा. यह डब्ल्यूपीएल के इतिहास में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो पिछले साल बेंगलुरु में आरसीबी बनाम डीसी मैच के बराबर है. मुंबई की ओर से हैली मैथ्यूज (50 गेंदों पर 70 रन), नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने आक्रामक बल्लेबाजी की, वहीं गुजरात की ओर से डेनियल गिब्सन, फोबे लिचफील्ड और भारती फुलमाली ने भी हवाई शॉट्स खेले.

Advertisement

इस सीजन में टॉस और चेज का खेल भी चर्चा में रहा. डब्ल्यूपीएल 2025 के पहले 17 मैचों में से 15 में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती थी, लेकिन पिछले चार मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी. इस एलिमिनेटर में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यह ट्रेंड जारी रखा और जीत हासिल की.

Advertisement

एलिमिनेटर में जीत के साथ मुंबई इंडियंस वुमन अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला उद्घाटन सत्र (2023) के फाइनल की पुनरावृत्ति जैसा होगा, जिसमें मुंबई ने दिल्ली को हराकर खिताब जीता था. हालांकि, इस सीजन में दिल्ली ने मुंबई को दो बार मात दी है, जिससे फाइनल में एक रोमांचक जंग की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा, ऑलराउंडर खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आपकी Salary और Pension बढ़ने में क्या होगी थोड़ी देरी? | Top News
Topics mentioned in this article