MI vs SRH, IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम में वीरवार को खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक और जीत हासिल करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हए मुंबई के दोनों ओपनरों रियान रिकल्टन (31) और रोहित शर्मा (26) ने पहले विकेट के 32 रन जोड़े जरूर, लेकिन दोनों ही जल्द ही सस्ते में आउट हो गए. लेकिन अच्छी बात यह रही कि उसके आने वाले हर बल्लेबाज ने कुछ न कुछ उपयोगी योगदान जरूर दिया. विल जैक्स (36) ने तेज बैटिंग जारी रखते हुए जरूरी रन औसत की गति को बरकरार रखा, तो सूर्यकुमार यादव (26), तिलक वर्मा (नाबाद 21), कप्तान हार्दिक पंड्या (21) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए 11 गेंद और चार विकेट बाकी रहते हुए मुंबई को लगातार दूसरी जीत दिला दी. विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन इनसे कोई भला टीम का नहीं हुआ.
. (SCORECARD)
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए SRH ने अभिषेक शर्मा (28 गेंदों पर 40), हेनरिक क्लासेन (37), ट्रैविस हेड (28), नितीश कुमार रेड्डी (19) और अनिकेत वर्मा (8 गेंदों पर 18) की कुछ शानदार पारियों की बदौलत 160 रन का आंकड़ा पार किया. MI के लिए विल जैक्स (2/14), हार्दिक पांड्या (1/42), जसप्रीत बुमराह (1/21) और ट्रेंट बोल्ट (1/29) ने विकेट लिए. मैच में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल xi इस प्रकार रहीं:-
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा