IPL 2022: MI vs RR सुपरहिट मुकाबला, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Prediction Playing XI Pitch Report Tata IPL 2022 timing Live Telecast streaming

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: MI vs RR सुपरहिट मुकाबला

IPL 2022 MI vs RR: आईपीएल 2022 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई  (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में आज होना है. मुंबई को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं राजस्थान को अपने पिछले मैच में जीत मिली है. आजके मैच को जीतकर मुंबई जीत की शुरूआत करना चाहेगी तो वहीं राजस्थान अपने जीत बनाए रखने की भरसक कोशिश करेगी. अपने पहले मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया था तो वहीं मुंबई को दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा था. IPL: राजपक्षे ने गेंदबाज के उड़ाए होश, फिर शिवम मावी हारी हुई बाजी जीतकर बने 'बाजीगर' - Video

राजस्थान और मुंबई का रिकॉर्ड (MI vs RR head to head)
IPL में दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच हुए हैं जिसमें 13 में जीते हैं तो वहीं राजस्थान को 11 मैच में जीत मिली है. पिछले सीजन में मुंबई ने राजस्थान के साथ खेले दोनों मैचों में जीत हासिल की थी. IPL: रसेल के तूफान को देखकर SRK भी चौंके, बोले- 'कब से गेंद को इतनी ऊंची उड़ान..'

पिच रिपोर्ट
डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच की बाच करें तो यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को बराबर मौके मिलेंगे. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा सफलता मिली है. इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनते हैं और इस मैच में बड़ा स्कोर बन सकता है. 

Advertisement

टाइमिंग
यह मैच साढ़े 3 बजे दोपहर से खेला जाएगा, टॉस 3 बजे होगा. 

मैच का लाइव टेलीकास्ट
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा

मैच में X फैक्टर
मुंबई और राजस्थान के बीच मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी-अपनी टीम के लिए X  फैक्टर हैं. राजस्थान की बात करें तो जोस बटलर औऱ संजू सैमसन टीम के एक्स फैक्टर हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल की मिस्ट्री गेंद मुंबई इंडियंस के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. दूसरी ओर मुंबई में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट झपकते ही बदल सकते हैं. ईशान किशन, पोलार्ड और हेटमायर ऐसे प्लेयर हैं जो इस टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. कप्तान रोहित का बल्ला भी रंग दिखाने में सफल रहा तो राजस्थान के लिए यह मैच  बचाना मुश्किल हो जाएगा. सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नजर रहेगी.IPL: 'शाहरुख खान' का विकेट गिरा तो उधर सुहाना खान की खुशी का ठिकाना न रहा- Video

Advertisement

संभावित XI
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

Advertisement

Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Tata IPL 2022 Match 9 Previw and update

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Christmas 2025 Celebrations: जानें इस साल क्रिसमस पर क्या कुछ रहा ख़ास?