MI Vs GT LIVE Updates: बारिश के चलते मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का मुकाबला रोक दिया गया है. बारिश काफी देर से आंख मिचोली का खेल खेल रही थी. बारिश आने तक गुजरात ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. गुजरात को इस मैच को जीतने के लिए 36 गेंद पर 49 रन चाहिए. DLS पार स्कोर गुजरात के लिए 99 है. यानि गुजरात DLS लक्ष्य से 8 रन आगे है. अगर अब मैच नहीं होता है तो इसका सीधा फायदा गुजरात को होगा और वो विजेता बन जाएगी. (Live Scorecard)
मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही की शुरुआत खराब रही थी. साई सुदर्शन, जो इस सीजन दमदार फॉर्म में हैं, वो 5 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. बटलर 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के के दम पर 30 रन बनाकर आउट हुए. क्रीज पर अभी शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 42 गेंदों में 38 रन बनाए हैं. दूसरे छोर उन्हें शेरफेन रदरफोर्ड का साथ मिल रहा है, जो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए हैं. शेरफेन रदरफोर्ड ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए हैं.
इससे पहले, विल जैक्स ने दो जीवनदान के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया. जैक्स ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़कर 53 रन बनाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 43 गेंद में 71 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन शुभमन गिल की शानदार कप्तानी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से इस साझेदारी के टूटने के बाद मुंबई की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही जिससे रनगति पर ब्रेक लग गया.
कोर्बिन बॉश (22 गेंद में 27 रन) ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ दो छक्के जड़कर टीम को 150 रन तक पहुंचाया. गुजरात के लिए साई किशोर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज, अरशद खान, राशिद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक विकेट लिये.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.