Jonny Bairstow, Richard Gleeson and Charith Asalanka: मुंबई इंडियंस (MI) ने विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के तौर पर जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चारिथ असलांका को टीम में शामिल किया है. जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मुंबई ने 5.25 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है तो वहीं, इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन को 1 करोड़ देकर रयान रिकेल्टन की जगह टीम में जगह दी है. वहीं, चारिथ असलांका को 75 लाख के मूल्य पर कॉर्बिन बॉश के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी प्लेऑफ़ चरण से उपलब्ध होंगे, अगर MI क्वालीफाई करने में सफल रहती है .
दिल्ली और मुंबई के बीच होगा महामुकाबला
आईपीएल 2025 में आरसीबी, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस पार कर चुकी हैं। चौथी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है. चौथी टीम बनने के लिए बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला होना है. इस मैच में अगर दिल्ली कैपिटल्स मुंबई को घर पर हरा देती है, तो उसकी उम्मीद प्लेऑफ में जाने की बरकरार रहेगी. लेकिन, अगर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत हासिल की, तो दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा.
मुंबई की टीम कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के पास 12 मैचों में 14 अंक हैं. अगर मुंबई दिल्ली के सामने मैच हार भी जाती है, तो उसके पास 16 अंकों तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा. लेकिन, दिल्ली को हर हाल में मुंबई के सामने जीत चाहिए होगी. दिल्ली जहां मुंबई के सामने हर हाल में जीत सुनिश्चित करना चाहेगी, वहीं मुंबई अपने बाकी दोनों मैचों को जीतकर अच्छे नेट रन रेट की मदद से टूर्नामेंट में खुद को टॉप-2 में खत्म करना चाहेगी.
(IANS के इनपुट के साथ)