Mumbai Indians IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) के बाद से सभी टीमें अगले साल होने वाले आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी क्रम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अरुण कुमार (Arun Kumar) को अपने सहायक बल्लेबाज़ी कोच (Batting Coach) के तौर पर नियुक्त किया है. प्रथम श्रेणी में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके अरुण कुमार दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर कर्नाटक के लिए 15 साल तक घरेलू क्रिकेट खेला है. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कोच के तौर पर अरुण कुमार को बहुत लंबा अनुभव है. अरुण कुमार कर्नाटक के बल्लेबाज़ी कोच भी रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में उनकी टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy), विजय हज़ारे ट्रॉफी और ईरानी कप जीत चुकी है. इसके साथ ही अरुण कुमार (Arun Kumar) पुंडुचेरी टीम के मुख्या कोच भी रहे हैं. अरुण कुमार अमेरिका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भी हैं.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो टीम स्क्वाड के साथ साथ सपोर्ट स्टाफ में भी सितारे मौजूद हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टीम आइकॉन, महेला जयवर्धने, जहीर खान, मार्क बाउचर मुंबई इंडियंस के कोच रहेंगे, बोलिंग कोच शेन बॉन्ड, पोलार्ड बैटिंग कोच, जेम्स पैमेंट फील्डिंग कोच के तौर पर मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर बड़ा दाव लगाया, जिन्हे मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये की बोली लगा कर खरीदा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही निराशाजनक रहा मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी पायदान पर रही थी .
ये भी पढ़े-
* सूर्या के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, इस पुरस्कार के लिए स्मृति मंधना भी नामित
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi