मुंबई इंडियंस के फाइनल के इस रिकॉर्ड को देखकर सर पकड़ लेंगी बाकी टीमें, शायद ही कोई कर पाए ऐसा

WPL 2025 Final, Mumbai Indians: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. ब्रेबॉन स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने 8 रन से दिल्ली को हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के फाइनल का रिकॉर्ड कर देगा हैरान

Mumbai Indians franchise Record in tournament finals: हरमनप्रीत कौर की अर्द्धशतकीय पारी के बाद नैट सिवर-ब्रंट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया और दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 141 रन बना पाई और 8 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने फाइनल में अपना रिकॉर्ड ऐसा कर  लिया है, जिसे किसी दूसरी फ्रेंचाइजी द्वारा तोड़ना असंभव लगता है.

फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराना मुश्किल

दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की यह खिताबी जीत- पुरुष या महिला, की 12वें फाइनल में 11वीं जीत है. मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में 8 मौकों पर फाइनल में पहुंची है और सात में उसने जीत दर्ज की है. जबकि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई ने दूसरी बार विमेंस लीग में जगह बनाई और दोनों बार खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा मुंबई इंडियंस अमीरात ने आईएलटी20 में पिछले साल खिताब जीता था. टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. वहीं मुंबई इंडियंस केपटाउन इस साल एसएटी20 लीग के फाइनल में पहुंची और उसने खिताब पर कब्जा जमाया.

अगर रिकॉर्ड को देखें को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के फाइनल में अजेय रही है. उसे सिर्फ एक मौके पर हार मिली है और वो आईपीएल में 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ. साल 2010 में फ्रेंचाइजी पहली बार लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी.

WPL में एक वेन्यू पर सबसे अधिक जीत

मुंबई ने जैसे ही शनिवार को खिताब अपने नाम किया, वैसे ही उसने विमेंस प्रीमियर लीग में एक वेन्यू पर सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. अब मुंबई इंडियंस के नाम ब्रेबॉन स्टेडियम में 7 जीत का रिकॉर्ड है. मुंबई ने यहां 8 मैच खेले हैं. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. इसके अलावा मुंबई ने चिन्नास्वामी में 7 मैचों में पांच में जीत दर्ज की है.

फाइनल में लड़खड़ाई दिल्ली की पारी

दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार लीग के फाइनल में पहुंची थी और उसे अपने पहले खिताब का इंतजार था. मरीज़ान का, जेस जॉनासन और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लेकर अपना काम कर दिया था और मुंबई को 149 रनों पर सीमित किया. मुंबई के लिए हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों के दम पर 66 रनों की पारी खेली. इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों की बारी थी. लेकिन दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.

मरीज़ान काप और जेमिमा रॉड्रिग्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया. जेमिमा रॉड्रिग्स ने 31 गेंदों पर 30 रन बनाए तो मरीज़ान काप ने 26 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या टी20 रिटारयमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? पूर्व कप्तान ने कमबैक के लिए रखी 'खास शर्त'

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: आईपीएल से पहले खूंखार हुए ईशान किशन, 258 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 16 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article