कनाडा के मैरिनलैंड मरीन पार्क ने फंडिंग न मिलने पर अपनी 30 बेलुगा व्हेल को इच्छामृत्यु देने की धमकी दी है मैरिनलैंड पार्क को चीन के चिमेलॉन्ग ओशन किंगडम थीम पार्क में बेलुगा व्हेल भेजने की अनुमति नहीं मिली है पार्क में 2019 से 20 व्हेल की मौत हो चुकी है, जिसमें एक किलर व्हेल और 19 बेलुगा शामिल हैं