MI के फील्डिंग कोच ने ऐसा कहकर चौंकाया, 'सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को बायो बबल में रोक-टोक पसंद नहीं था'

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट (Mumbai Indians fielding coach James Pamment) ने एक खास बयान बायो-बबल को लेकर दिया है जिसे जानकर फैन्स चौंक गए हैं. फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट ने कहा है कि आईपीएल के लिए बनाए गए बायो-बबल में हम खुद को सुरक्षित महसूस करते थे लेकिन कुछ सीनिय़र भारतीय खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं था

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मुंबई इंडियंस के सीनियर भारतीय खिला़ड़ियों को बायो-बबल पसंद नहीं था

कोरोना वायरस (Coronavirus) को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए बायो-बबल बनाया था. लेकिन आईपीएल के लिए बनाया गया बायो-बबल (IPL Bubble) सुरक्षित नहीं रह सकता और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने लगे, जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित कर दिया है. बता दें कि बायो-बबल को लेकर कई खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी, किसी ने इसे सुरक्षित बताया तो किसी ने इसे बड़ा का मुश्किल भरा बताया. कुछ खिलाड़ियों के लिए बायोबबल में रहकर समय बिताना निराशाजनक लगता था.

जसप्रीत बुमराह ने भी लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, बोले- देरी मत करें..

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट (Mumbai Indians fielding coach James Pamment) ने एक खास बयान बायो-बबल को लेकर दिया है जिसे जानकर फैन्स चौंक गए हैं. फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट ने कहा है कि आईपीएल के लिए बनाए गए बायो-बबल में हम खुद को सुरक्षित महसूस करते थे लेकिन कुछ सीनिय़र भारतीय खिलाड़ियों को यह पसंद नहीं था.  उन्हें अनुशासित में रहना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहता था. मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच ने कहा कि, सीनियर भारतीय प्लेयर को प्रतिबंधित होना पसंद नहीं था stuff.co.nz को दिए इंटरव्यू में जेम्स पेमेंट ने इस बात का खुलासा किया है.

क्रिस गेल की आंखों से आंसू, फूट-फूटकर रोता दिखा 'यूनिवर्स बॉस', जानिए वजह..देखें Video

इसके साथ- साथ जेम्स पेमेंट ने कहा कि टीम में एक सपोर्ट स्टाफ के चेन्नई जाने के बाद पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि बायो बबल भी अभेद्य नहीं था. उन्होंने कहा कि हमने महसूस किया कि यात्रा करना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण होने वाली थी. टूर्नामेंट की शुरुआत की तैयारी के लिए जब हम चेन्नई गए थे, तब हमने अपनी पहली यात्रा में खुद ही एक मामला आया था. वह एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य थे, सौभाग्य से हम बहुत जल्दी आइसोलेट हो गए.

Advertisement

IPL, चैंपियंस लीग T20 और T20 विश्व कप जीतने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, नंबर 2 पर चौंकाने वाला नाम

Advertisement

बता दें कि सबसे पहले केकेआर के खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए, जिसके बाद आईपीएल के आयोजन पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. बाद में दूसरे खिलाड़ियों में कोरोना के लक्षण पाए गए जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को स्थगित करने का फैसला कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results:पहला रुझान आया सामने, Dhanbad में BJP आगे
Topics mentioned in this article