फाफ डु प्लेसिस ने CPL में मचाया तहलका, 13 चौके और 5 छक्के जड़ ठोका तूफानी शतक- Video

CPL 2021 के 15वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) ने धमाका कर दिया है. फाफ ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (Kitts and Nevis Patriots) के मैच में शतक ठोक दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फाफ डुप्लेसी का शानदार शतक

CPL 2021 के 15वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) ने धमाका कर दिया है. फाफ ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (Kitts and Nevis Patriots) के मैच में शतक ठोक दिया है. अपनी शतकीय पारी में फाफ ने 13 चौके और 5 छक्के जमाए हैं. उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 120 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 60 गेंद का सामना किया. फाफ ने केवल 51 गेंद पर शतक जमाया. इससे पहले उन्होंने केवल 25 गेंद पर ही अर्धशतक जमाकर अपने इराके स्पष्ट कर दिए थे. टी-20 क्रिकेट में फाफ का यह दूसरा शतक है. सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स की ओर से शतक जमाने वाले डुप्लेसी दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं. डुप्लेसी से पहले सेंट लूसिया किंग्स के लिए शतक सीपीएल में साल 2018 में पोलार्ड ने जमाया था. 

फाफ के द्वारा बनाया गया 120 रन की नाबाद पारी सीपीएल में विदेशी बल्लेबाज के द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने साल 2018 में सेंट किट्स एंड पैट्रियट्रस के खिलाफ जमैका की ओर से खेलते हुए 103 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement
Advertisement

डुप्लेसी और रोस्टन चेस ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 2 विकेट पर 224 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रोस्टन ने 31 गेंद पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

Advertisement
Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* Rohit Sharma ने मोईन अली की गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया शतक, Wife रितिका ने ऐसे किया रिएक्ट- 
* Video: रोहित शर्मा ने मारा शतक, उधर Virat Kohli टीम की बालकनी में खुशी से झूम उठे

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खुशखबरी
फाफ के शतक से सीएसके का खेमा काफी खुश होगा. आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है. दूसरे फेज में पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच ही खेली जाएगी. ऐसे में आईपीएल से पहले सीपीएल में फाफ ने तूफानी पारी खेलकर सीएसके फैन्स को भी झूमने का मौका दिया है. 

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Arrested:14 साल पहले PM Modi के तेवर, तहव्वुर राणा पर झुक गया America | Donald Trump