IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे में इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

IND vs ENG, Most Runs For India vs England In ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है. उसके बाद टॉप 10 में इन दिग्गजों का नाम आता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MS Dhoni

IND vs ENG, Most Runs For India vs England In ODI: टी20 इंटरनेशनल का रोमांच खत्म हो चुका है. क्रिकेट प्रेमियों को अब गुरुवार (छह फरवरी 2025) से वनडे सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला छह फरवरी को नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज में अबतक किन 10 बल्लेबाजों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

एमएस धोनी (भारत)

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 से 2019 के बीच 48 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 44 पारियों में 46.84 की औसत से 1546 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक निकले. 

युवराज सिंह (भारत) 

दूसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह काबिज हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ कुल 37 वनडे मुकाबले खेले. इस बीच वह 36 पारियों में 50.76 की औसत से 1523 रन बनाने में कामयाब रहे. सिंह के बल्ले से इस दौरान चार शतक और छह अर्धशतक निकले. 

सचिन तेंदुलकर (भारत) 

तीसरे स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं. सचिन ने 1990 से 2011 के बीच इंग्लैंड के खिलाफ कुल 37 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 37 पारियों में वह 44.09 की औसत से 1455 रन बनाने में कामयाब रहे. तेंदुलकर के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक और 10 अर्धशतक निकले. 

विराट कोहली (भारत) 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 से अबतक 36 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 36 पारियों में 41.87 की औसत से 1340 रन निकले हैं. उनके नाम तीन शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. 

सुरेश रैना (भारत) 

पांचवें स्थान पर पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का नाम आता है. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैच खेलते हुए 32 पारियों में 41.62 की औसत से 1207 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक निकले. 

Advertisement

इयान बेल (इंग्लैंड)

लिस्ट में छठवें स्थान पर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल का नाम आता है. उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में 31 मैच खेलते हुए 31 पारियों में 43.07 की औसत से 1163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक निकले हैं. 

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

सातवें बल्लेबाज केविन पीटरसन हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 28 मैच खेलते हुए 28 पारियों में 45.52 की औसत से 1138 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और आठ अर्धशतक निकले. 

Advertisement

राहुल द्रविड़ (भारत)

खास लिस्ट में आठवें स्थान पर पूर्व कप्तान एवं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का नाम आता है. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 38.92 की औसत से 1012 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले. 

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

नौवें स्थान पर पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काबिज हैं. उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में 27 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 37.33 की औसत से 1008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले. 

Advertisement

सौरव गांगुली (भारत) 

टॉप 10 में 10वें पायदान पर सौरव गांगुली का नाम आता है. उन्होंने भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में 26 मैच खेलते हुए 26 पारियों में 39.00 की औसत से 975 रन बनाए हैं. इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मोहम्मद शमी का विश्व क्रिकेट में बजेगा डंका, बस यह काम करते ही इतिहास के पन्नों में हो जाएंगे अमर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: जिन लोगों को अमेरिका से सैनिक विमान में भारत भेजा गया है उनका क्या होगा?
Topics mentioned in this article