MS Dhoni vs Virat Kohli: धोनी या कोहली, किसका रिकॉर्ड है दमदार, CSK vs RCB मैच से पहले दोनों के आंकड़ों पर एक नजर

MS Dhoni vs Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में फैंस की नजरें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
MS Dhoni vs Virat Kohli: जानिए किसका रिकॉर्ड है दमदार

MS Dhoni vs Virat Kohli Record Comparison in IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जब चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी तो टीम की नजरें, यहां जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने टिकी होंगी. बेंगलुरु ने चेपॉक में सुपरकिंग्स को सिर्फ एक बार हराया है और वह भी 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र में. बेंगलुरु की मौजूदा टीम में सिर्फ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ही उस मैच का हिस्सा थे और अब वह दूसरी बार सुपरकिंग्स के किले को भेदना चाहेंगे. हालांकि बेंगलुरु की राह आसान नहीं होगी. हमेशा की तरह चेन्नई की टीम स्पिनरों की मददगार पिच पर अपने घरेलू मैचों में विरोधी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार होगी. वहीं इस मुकाबले में फैंस की नजरें चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी.

बेंगलुरु के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन

एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं जबकि विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बात अगर रिकॉर्ड की करें तो महेंद्र सिंह धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ 33 मैचों में 142 की स्ट्राइक रेट से 864 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्द्धशतक आए हैं. महेंद्र सिंह धोनी बेंगलुरु के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.  

आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीपारीरन50/100
महेंद्र सिंह धोनी338644/0
डेविड वॉर्नर238629/1
रोहित शर्मा328317/0
अजिंक्य रहाणे248015/1
अंबाती रायडू257283/0

इसके अलावा धोनी ने आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ 47 छक्के लगाए हैं और अगर वह तीन छक्के और लगा लेते हैं तो लीग में एक विरोधी टीम के खिलाफ 50 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. बता दें, आईपीएल में किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने पंजाब के खिलाफ 16 पारियों में 797 रन बनाए हैं और 61 छक्के लगाए हैं.  इसके अलावा गेल ने कोलकाता के खिलाफ 19 पारियों में 700 रन बनाए हैं और 49 छक्के लगाए हैं.

Advertisement

चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने लीग में 8063 रन बनाए हैं. वहीं कोहली चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 32 पारियों में 126 की स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं. कोहली अगर चार रन और बना लेते हैं तो चेन्नई के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीपारीरन50/100
शिखर धवन2910578/1
विराट कोहली3210539/0
रोहित शर्मा358967/1
दिनेश कार्तिक317272/0
डेविड वॉर्नर216969/0

वहीं आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली पांचवें और छठे स्थान पर हैं. कोहली ने दिल्ली के खिलाफ 28 मैचों में 1057 रन बनाए हैं. लीग में किसी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 26  पारियों में पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाए हैं. जबकि वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 28 पारियों में 1093 रन बनाए हैं. वहीं रोहित इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 34 पारियों में 1070 रन बनाए हैं.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी बनाम विराट कोहली

अगर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो धोनी ने 392 मैचों की 343 पारियों में 7432 रन बनाए हैं. जबकि कोहली ने 400 मैचों की 383 पारियों में 12945 रन बनाए हैं. धोनी का सर्वोच्च स्कोर 84 का है, जबकि कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है. धोनी का औसत 38.11 का है जबकि कोहली का औसत 41.62 का है. धोनी 148 मौकों पर नाबाद लौटे हैं, जबकि कोहली 72 मौकों पर नाबाद लौटे हैं. कोहली ने 9 शतक लगाए हैं और धोनी का यह कॉलम खाली है. जबकि धोनी ने 28 अर्द्धशतक लगाए हैं, जबकि कोहली ने 98 अर्द्धशतक लगाए हैं. धोनी के बल्ले से 338 चौके आए हैं और कोहली के बल्ले से 419 चौके आए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली CSK के खिलाफ मैच में बनाएंगे महारिकॉर्ड, बस इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

यह भी पढ़ें: IPL 2025 CSK vs RCB Head to Head: चेपॉक में कैसा है बेंगलुरु का प्रदर्शन? महामुकाबले से पहले देखें CSK vs RCB का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Mobile पर Photo Download करते ही खाता खाली | Jabalpur