'धोनी से भी वह...', पूर्व भारतीय ओपनर ने की ऋषभ पंत को लेकर भविष्यवाणी

MS Dhoni vs Rishabh Pant: आकाश चोपड़ा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर ऋषभ पंत को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aakash Chopra Prediction on Rishabh Pant:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश चोपड़ा के अनुसार ऋषभ पंत यदि टेस्ट मैच खेलते रहेंगे तो एमएस धोनी के कुल रन आंकड़े पार कर सकते हैं.
  • एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं और छह शतक लगाए हैं.
  • ऋषभ पंत ने 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं और आठ शतक लगाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

MS Dhoni vs Rishabh Pant: पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि ऋषभ पंत अगर टेस्ट मैच खेलना जारी रखते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में एमएस धोनी के कुल रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ देंगे. पंत इंग्लैंड के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज में इंजरी के बाद रिकवरी की राह पर हैं. आकाश चोपड़ा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "टेस्ट मैचों और रनों की संख्या के मामले में एमएस धोनी शीर्ष पर हैं. उन्होंने 90 मैच में 144 पारियां खेली हैं, जिसमें 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक हैं. पंत ने पिछले पांच सालों में छह शतक लगाए हैं और कुल 8 टेस्ट शतक लगाए हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर हम कुल मिलाकर देखें, तो ऋषभ पंत आठ शतक लगा चुके हैं और एमएस धोनी छह शतक लगा चुके हैं. ऋषभ पंत पहले ही रनों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.वह एमएस धोनी से 1,400 रन पीछे हैं और लगभग आधे मैच खेल चुके हैं. अगर वह और खेलेंगे, तो जाहिर है कि वह एमएस धोनी से आगे निकल जाएंगे."

चोपड़ा ने कहा, "पंत ने अब तक 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं। उनके शतकों की संख्या आठ है, जो धोनी के छह शतकों से दो ज्यादा है. क्या यह कहना सही होगा कि पंत भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि दुनिया के अब तक के श्रेष्ठ विकेटकीपरों की सूची देखें तो एडम गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं। वह फिलहाल पंत से आगे हैं, लेकिन पीछे छूट सकते हैं।

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के सफलतम विकेटकीपर-बल्लेबाज की बात करें तो पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा का नाम है। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन बनाए. इसमें कुल 38 शतक हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के हालिया टेस्ट दौरे पर पंत ने सात पारियों में 68.42 की शानदार औसत से 479 रन बनाए. इसमें हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में लगाए दो शतक भी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Rahul-Priyanka समेत सभी हिरासत में लिए गए विपक्षी सांसदों को पुलिस ने छोड़ा
Topics mentioned in this article