आकाश चोपड़ा के अनुसार ऋषभ पंत यदि टेस्ट मैच खेलते रहेंगे तो एमएस धोनी के कुल रन आंकड़े पार कर सकते हैं. एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4,876 रन बनाए हैं और छह शतक लगाए हैं. ऋषभ पंत ने 47 टेस्ट मैचों में 44.50 की औसत से 3,427 रन बनाए हैं और आठ शतक लगाए हैं.