MS Dhoni viral video: MS Dhoni ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बातें होती रहती है. अब एक और वीडियो धोनी का वायरल हुआ है जिसमें माही हवाई जहाज पर है. जो वीडियो इस बार सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें धोनी हवाई जहाज में सोते हुए नजर आए हैं तो वहीं फ्लाइट में मौजूद एयरहोस्टेस (Airhostess) चुपके से माही की तस्वीर क्लिक करते हुए नजर आ रही हैं. धोनी के साथ फ्लाइट में उनकी वाइफ भी मौजूद है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. वहीं, कुछ दिन पहले एक और वीडियो धोनी का वायरल हुआ था जिसमें एयरहोस्टेस माही को चॉकलेट देते हुए नजर आई थी. वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
वहीं, सोशल मीडिया पर धोनी के फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर की प्राइवेसी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि एयरहोस्टेस को इस तरह से फोटो क्लिक नहीं करनी चाहिए थे. उनको माही को बता देना चाहिए था. सोशल मीडिया पर फैन्स और लोग धोनी की प्राइवेसी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इस बार आईपीएल में धोनी की कप्तानी में सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई, फाइनल में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब जीतने में सफल रही थी. धोनी इस सीजन आईपीएल के दौरान घुटने की चोट से परेशान रहे थे. यही कारण था कि आईपीएल के खत्म होने के बाद माही ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी.
आईपीएल के खत्म होने के बाद धोनी ने अपने बायें घुटने का सफल आपरेशन मुंबई के एक अस्पताल में कराया था. सीएसके को खिताब दिलाने के बाद धोनी सो अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सर्जरी को लेकर सलाह ली थी, जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी शामिल रहे थे. उन्होंने ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी की है.
--- ये भी पढ़ें ---
* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद