Virat kohli: धोनी के बयान ने मचाई हलचल, विराट के साथ रिश्ते को लेकर दिए बयान ने लूटी महफिल

MS Dhoni on Relation with Virat Kohli: विराट कोहली और धोनी ने भारतीय फैंस को जश्न मनाने के लिए कई बड़े मौके दिए है और मैदान पर भी दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni on Virat Kohli

MS Dhoni on Relation with Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में विराट कोहली के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बात की. धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा कि उनके और कोहली (MS Dhoni on Virat Kohli) के बीच एक अटूट बॉन्ड है, जो उन्होंने भारतीय टीम के लिए साथ खेलते हुए बना है. धोनी ने बताया कि कोहली एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनके साथ खेलना हमेशा एक रोमांचक अनुभव रहा है. दोनों ने साथ मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम को कई यादगार और बड़ी जीत दिलाई हैं.

कोहली के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि उन्हें उनके जुनून और खेल के अंदाज ने बहुत प्रभावित किया है. धोनी ने कहा कि कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं और उनके खेल का स्तर हमेशा ही ऊंचा होता है.

Advertisement

धोनी और कोहली के बीच की बॉन्डिंग भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खास रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से न केवल भारत का नाम रोशन किया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया है. धोनी को लेकर विराट कोहली ने भी एक बयान में कहा था की जब मैं अपने खराब फॉर्म से गुजर रहा था तो एक धोनी भाई ही थे जो मेरा हौसला बढ़ाया करते थे और मुझे बस उनका कॉल आता था, ये बयान दोनों के बीच के खास रिश्ते को बताने के लिए काफी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अलर्ट के बाद सुरक्षाबालो का तलाशी अभियान जारी | NDTV India
Topics mentioned in this article