MS Dhoni: "आखिरी बार तो,,,", धोनी ने छोड़ी CSK की कप्तानी तो फैंस हुए मायूस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

MS Dhoni Fans Reaction: धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL 2024: MS Dhoni Fans Reaction

MS Dhoni Fans Reaction: चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के ‘थाला' महेंद्र सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम की कप्तानी रूतुराज गायकवाड़ को सौंप दी जिससे बतौर खिलाड़ी भी इस सत्र में उनके खेलने को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलना है. आईपीएल ने ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा ,‘‘ पेश है चेन्नई सुपर किंग्स के नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन 

जैसे ही आईपीएल के सीजन 17 के लिए चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी मिली जिसके बाद माही के फैंस को तगड़ा झटका लगा और फैंस ने धोनी को लेकर अपनी भावनाओ को बयां किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन आईपीएल खेलते रहने का फैसला किया था. पिछले साल घुटने में तकलीफ के साथ खेलते हुए धोनी ने सीएसके को पांचवां खिताब दिलाने के बाद सर्जरी कराई थी. धोनी ने 250 आईपीएल मैच खेलकर 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाये हैं. घुटने के दर्द के कारण वह पिछले सत्र में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर वह ऊपर उतर सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bhopal Rape Case में एक और खुलासा, लड़कियों को रैगिंग के नाम पर नशा! | City Centre