MS Dhoni: धोनी ने रच दिया इतिहास, टॉप 5 में केवल दिग्गजों का ही है बोलबाला

MS Dhoni Created History: एमएस धोनी भारत की तरफ से टी20 प्रारूप में 400 टी20 मुकाबले खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni: धोनी ने रच दिया इतिहास, टॉप 5 में केवल दिग्गजों का ही है बोलबाला
MS Dhoni

MS Dhoni Created History: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला बीते शुक्रवार (25 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला गया. जहां सीएसके की टीम को जरुर शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर मैच के दौरान मैदान में उतरते ही चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक मैच खेलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. 

पहले स्थान पर टेस्ट और वनडे के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. जिन्होंने खबर लिखे जाने तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2007 से अबतक 456 खेले हैं. दूसरे स्थान पर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट के 412 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. 

तीसरे स्थान पर मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं. जिन्होंने 2007 से अबतक 408 मुकाबलों में शिरकत किया है. इन दिग्गजों के बाद चौथे स्थान पर एमएस धोनी का नाम आता है. माही ने 2006 से अबतक 400 मुकाबले में हिस्सा लिया है.

टॉप पांच में आखिरी नाम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आता है. जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2007 से अबतक 340 मैच खेले हैं. 

भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

456 मैच - रोहित शर्मा 
412 मैच - दिनेश कार्तिक 
408 मैच - विराट कोहली 
400 मैच - एमएस धोनी
340 मैच - रवींद्र जडेजा 

400वें टी20 में धोनी का नहीं रहा जलवा 

400वें टी20 मुकाबले में धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. बल्लेबाजी के लिए आठवें क्रम पर उतरे धोनी ने कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच एक चौका की मदद से केवल छह रन ही बना पाए. इसके अलावा पिछले मुकाबले में उनकी कप्तानी भी कुछ खास नहीं रही. जिसकी वजह से एसआरएच के खिलाफ उनकी टीम को पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'हमने हेनरिक...', पैट कमिंस ने क्लासेन को ऊपर और नीतीश को निचे क्यों खेलाया? जीत के बाद राज से खुद उठाया पर्दा
 

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: जस्टिस वर्मा केस में Supreme Court सोमवार को करेगा सुनवाई
Topics mentioned in this article