IPL 2025: विश्व क्रिकेट के किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना है मुश्किल, एम एस धोनी ने बताया

MS Dhoni on toughest bowler he ever faced, धोनी ने उन गेंदबाजों के बारे में बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni big Statement on Varun Chakravarthy and Sunil Narine

MS Dhoni on Toughest bowler: विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर एम एस धोनी (MS Dhoni) ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. बता दें कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलने वाले हैं. फैन्स को लग रहा है कि यह सीजन धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन है. हालांकि इस बारे में माही ने खुलकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के आगाज से पहले धोनी ने सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में बात की है. 

धोनी ने मास्टरकार्ड इंडिया के कार्यक्रम में एंकर के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया. धोनी से पूछा गया कि आपको अबतक करियर में किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगा है. इस सवाल पर धोनी ने रिएक्ट  किया. माही ने एक नहीं बल्कि दो गेंदबाजों के नाम बताएं हैं. 

Photo Credit: BCCI

हैरानी का बात ये है कि दोनों गेंदबाज कोई तेज बॉलर नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाज हैं. धोनी ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को सबसे खतरनाक गेंदबाज के तौर पर बताया है जिसके खिलाफ बल्लेबाजी करना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. बता दें कि ये दोनों गेंदबाज आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हैं. दोनों स्पिन गेंदबाजों  को मिस्ट्री गेंदबाज के तौर पर विश्व क्रिकेट जानती है. 

Advertisement

हाल ही मे ंवरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया था. वरुण की स्पिन गेंदबाजी विरोधी बल्लेबाजों के लिए एक पहले बनकर रह गई थी. वहीं, सुनील नरेन को 'ऑल टाइम ग्रेट' स्पिनर की श्रेणी में रखा जाता है. Varun Chakravarthy  ने आईपीएल में अबतक 71 मैच खेलकर 83 विकेट लिए हैं. वहीं, सुनील नरेन (Sunil Narine IPL Career) ने अबतक 176 आईपीएल मैच में 180 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

Photo Credit: BCCI

बता दें कि सीएसके आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ खेलने वाली है. तो वहीं, केकेआर अपना पहला मैच आरसीबी के साथ 22 मार्च को खेलने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Peru Relations: पेरू के विदेश मंत्री एल्मर सैसियल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात की