MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में धोनी ने 8 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में धोनी ने 8 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल धोनी (Dhoni) ने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. धोनी ने 3 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 शानदार छक्के लगाए. आईपीएल इतिहास में वे 5000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए. मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ टीम में जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को शामिल किया गया है जबकि चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

1. विराट कोहली – 6706 रन
2. शिखर धवन – 6284
3. डेविड वॉर्नर – 5937
4. रोहित शर्मा – 5880
5.सुरेश रैना – 5528
6.एबी डिविलियर्स ने 5162
7. एम एस धोनी- 5004

Advertisement

बता दें कि धोनी ने इस मैच से पहले तक आईपीएल में 235 मैच में 4992 रन बनाए थे. जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 6706 रन आईपीएल में बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर शिखर धवन आते हैं हैं जिनके नाम इस समय कुल 6284 रन दर्ज है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं.  वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 5937 रन बनाए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने 5880 रन तो वहीं सुरेश रैना ने 5528 रन और एबी डिविलियर्स ने 5162 रन आईपीएल में बनाए हैं. यानि धोनी अब इन  इन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. 
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab Assembly में Congress नेता Pratap Singh Bajwa ने Arvind Kejriwal को जादूगर बताया