'10 साल और IPL खेल सकते हैं', धोनी के लिए फैन्स के प्यार को देखकर पूर्व दिग्गज को भरोसा

IPL MS Dhoni: धोनी भी अपने फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते हुए मैदान का चक्कर लगाते हुए नजर आए. धोनी के ऐसा करने के बाद एक बार फिर से यह सवाल सबके सामने है कि, क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
10 साल और खेल सकते हैं IPL

MS Dhoni IPL: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में अपना आखिरी मैच खेल लिया. केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. हार के बाद भी सीएसके के खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया. खासकर धोनी भी अपने फैन्स का अभिवादन स्वीकार करते हुए मैदान का चक्कर लगाते हुए नजर आए. धोनी के ऐसा करने के बाद एक बार फिर से यह सवाल सबके सामने है कि, क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. फैन्स भी कंफ्यूज हैं कि क्या यह सच में बतौर खिलाड़ी धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. 

वर्ल्ड कप सुपर लीग Points table में ये हैं टॉप-8 टीमें, बांग्लादेश ने भारत को दिया झटका

इन्हीं कंफ्यूजन के बीच इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Piteresen) ने धोनी (Dhoni IPL) के आईपीएल (IPL) करियर को लेकर एक खास बात कही है. दरअसल, कमेंट्री कर रहे पीटरसन ने सीएसके की पारी के दौरान धोनी को लेकर कहा कि, 'इंपैक्ट प्लेयर के होने से धोनी 10 साल और आईपीएल खेल सकते हैं'. पीटरसन के द्वारा कही गई इस बात ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में धोनी बल्लेबाजी करने आए थे. जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो फैन्स झूमने लगे थे. धोनी-धोनी के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा था. 

Advertisement
Advertisement

गावस्कर ने लिया धोनी का ‘ऑटोग्राफ'
भारतीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने रविवार को देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लिया. टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच यहां खेले गये मैच के बाद धोनी ने अपने सीने के पास शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया. 

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा सत्र में यह चेपॉक मैदान पर यह आखिरी मैच था. मैच के बाद 41 साल के धोनी टेनिस रैकेट और ऑटोग्राफ वाली टेनिस गेंदों के साथ मैदान में आये और वहां मौजूद दर्शकों को रैकेट की मदद से गेंद देने लगे. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* सुनील गावस्कर ने लिया धोनी का ऑटोग्राफ, चेन्नई ने घर में खेला आईपीएल 2023 का आखिरी मैच
* CSK vs KKR: चेपॉक में मिली हार पर कप्तान धोनी का बड़ा बयान "जब हमने पहली गेंद,,,"

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: Social Media के एंटी सोशल चेहरे पर जोरदार मुकाबला