LGM Trailer Launch: तमिल अभिनेता योगी बाबू के सवाल पर धोनी के जवाब ने लूटी महफ़िल, " मैं आपको बताऊंगा..."

MS Dhoni: धोनी ने एक प्रोडक्शन शुरू किया है जिसका नाम है- धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और 'एलजीएम' उनकी पहली फिल्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MS Dhoni in LGM Trailer Launch Event

MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और पत्नी साक्षी (Shakshi Dhoni) इस समय अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म-एलजीएम के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई में हैं. टीम इंडिया के साथ शानदार क्रिकेट करियर बनाने के बाद, पूर्व कप्तान अब शोबिज में हाथ आजमा रहे हैं. धोनी के दुनिया भर में बहुत बड़े प्रशंसक हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उनके जुड़ाव के कारण उनके प्रशंसक चेन्नई में हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान, प्रसिद्ध अभिनेता योगी बाबू (Yogi Babu), जो 'लेट्स गेट मैरिड (LGM)' में एक किरदार भी निभा रहे हैं, उन्होनें धोनी से सीएसके में एक खिलाड़ी के रूप में नियुक्त करने के लिए कहा, जिस पर सीएसके के कप्तान धोनी ने शानदार जवाब दिया.

"अंबाती रायडू रिटायर हो गए हैं, इसलिए, हमारे पास सीएसके में आपके लिए जगह है. मैं प्रबंधन से बात करूंगा लेकिन, आप फिल्मों में बहुत व्यस्त हैं. मैं आपको बताऊंगा, आपको लगातार खेलना होगा. वे बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं और वे केवल आपको घायल करने के लिए गेंदबाजी करते हैं,'' धोनी ने कार्यक्रम में कहा. एलजीएम का ट्रेलर लॉन्च इवेंट (MS Dhoni in LGM Trailer Launch Event) सोमवार को चेन्नई के लीला पैलेस होटल में आयोजित किया गया. धोनी ने एक प्रोडक्शन शुरू किया है जिसका नाम है- धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और 'एलजीएम' उनकी पहली फिल्म होगी.

Advertisement

इससे पहले रविवार को धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए चेन्नई पहुंचे और प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. जैसे ही ये जोड़ी एयरपोर्ट से शहर में दाखिल हुआ, भीड़ ने धोनी के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए और उन पर फूल बरसाए.

Advertisement

इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जहां एक प्रशंसक को धोनी से उनके घायल घुटने के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. धोनी ने सवाल ठीक से नहीं सुना लेकिन जाने से पहले उन्होंने हाथ हिलाया.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party Leader Azam Khan पर कसता शिकंजा, होगी 550 Crore रुपये की वसूली | BREAKING | UP News
Topics mentioned in this article