Watch: रांची में 'Honda Repsol 150' चलाते दिखे MS Dhoni, माही का धांसू लुक जीत रहा फैन्स का दिल

MS Dhoni Bike riding video viral: भारत के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) गैराज में बाइक और कार कलेक्शन हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई थी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MS Dhoni Bike riding video viral:

MS Dhoni Bike riding video viral: भारत के पूर्व कप्तान धोनी (Dhoni) गैराज में बाइक और कार कलेक्शन हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी झलक दिखाई थी, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया था. वहीं, अब धोनी का रांची से एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें धोनी ने बाइक राइडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जो बाइक धोनी चला रहे हैं उसका नाम होंडा रेप्सोल 150 चला रहे हैं. वीडियों को देखकर फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. वीडियो पर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रसाद पिछलें दिनों रांची जाकर धोनी से मिले थे. धोनी के घर पर वेंकटेश प्रशाद ने उनके वाइक और कार के कलेक्शन को देखकर ट्वीट भी किया था. प्रशाद ने लिखा था. " जूनून हो किसी चीज़ की तो धोनी जैसी, भारतीय टीम में कोच की भूमिका निभा चुके प्रसाद ने मजाकिया अंदाज़ में कहा था कि ये तो बाइक का शोरूम हो सकता है." 

Advertisement
Advertisement

धोनी का हाल ही में हुआ है घुटने की सर्जरी
धोनी को IPL के बीते सत्र के दौरान घुटने पर पट्टी लगाकर खेलते देखा गया था. इस दौरान उनकी विकेटकीपिंग में कोई खामी नहीं दिखी लेकिन बल्लेबाजी के दौरान वह तेजी से रन चुराने से बचने के लिए निचले क्रम में क्रीज पर आते थे. ऐसे में आईपीएल का खिताब दिलाने के बाद धोनी ने मुंबई में अपने घुटने का सफल सर्जरी कराई थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir
Topics mentioned in this article